
झज्जर के लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने की। इस दौरान कमेटी सदस्य विधायक बेरी डॉ रघुवीर सिंह, विधायक झज्जर गीता भुक्कल, विधायक बादली कुलदीप वत्स, विधायक बहादुरगढ़ राजेश जून, सदस्य सचिव डीसी प्रदीप दहिया के अलावा दिशा कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
मीटिंग में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जिला में चलाई जा रही विभिन्न विकास परियोजनाओं, लोक हितैषी नीतियों सहित अन्य ढांचागत विकास व मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी विकास परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंजूर शुदा परियोजनाओं पर जल्द काम शुरू करवाया जाए
लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस राज के दौरान मंजूर शुदा परियोजनाओं पर काम शुरू नहीं किए जाने पर अधिकारियों से लिखित में रिपोर्ट मांगी है और कहां कि कांग्रेस राज में मंजूर शुदा परियोजनाओं पर जल्द काम शुरू करवाया जाए। दिल्ली चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर बोले लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा कहां दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी जिसके लिए पूरी मेहनत से कांग्रेस पार्टी दिल्ली में काम कर रही है।
दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी : दीपेंद्र
आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस पर बीजेपी पार्टी की बी टीम होने के आरोप को लेकर पूछे गए सवाल पर बोले दीपेंद्र हुड्डा कहा मुझे विश्वास है कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और जहां तक आम आदमी पार्टी की बात है तो हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी की सहायक टीम बनाकर काम किया यह हमने आदमपुर विधानसभा चुनाव में भी देखा और हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से गठबंधन की बातचीत चल रही थी, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अपनी उम्मीदवार घोषित कर दिए और उसे समय आम आदमी पार्टी को गठबंधन धर्म याद नहीं आया और समय-समय पर उनकी क्या भूमिका और क्या बयान रहते हैं यह बात आप उनसे ही पूछिए।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश