
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया है वह मात्र छलावा है। दिल्ली वालों को भाजपा के संकल्प पत्र से सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि भाजपा जो भी घोषणाएं करती है उन्हें पूरा नहीं करती, मतदान के बाद भाजपा जनता से किया गया अपना हर वादा भूल जाती है।
हरियाणा की जनता से भी भाजपा ने चुनाव से पहले वादे किए थे जो सरकार गठन के चार माह बाद भी पूरे नहीं हुए है। अगर भाजपा दिल्ली वालों को पानी-बिजली निशुल्क जारी रखने की बात करती है तो हरियाणा की जनता की जेब पर क्यों डाका डाल रही है। आज स्थिति ये है कि भाजपा के नेता, उनकी नीति और उनकी नीयत कुछ भी साफ नहीं हैं।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा ने दिल्लीवासियों वादा किया है कि दिल्ली में जन कल्याण की चल रही वर्तमान योजनाएं उनकी सरकार (भाजपा) बनने के बाद भी जारी रहेंगी। योजनाओं से जुड़ी सुविधाओं को मजबूत और उनमें सुधार किया जाएगा। उनको भ्रष्टाचार मुक्त भी किया जाएगा। भाजपा का संकल्प पत्र तीन चरणों में लागू होगा।
भाजपा ने जरूरतमंदों परिवार के बच्चों को केजी से लेकर पीजी की शिक्षा मुफ्त, एससी छात्रों को हर महीने एक हजार रुपए की मदद, ऑटो-टैक्सी वालों के लिए वेलफेयर बोर्ड, युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये की मदद का जनता से वादा किया है। जबकि भाजपा ने हरियाणा की जनता के बारे में ऐसा कभी नहीं सोचा यानि भाजपा एक ही देश के दो राज्यों की जनता से भेदभाव करती है। भाजपा ने वादा किया है कि वह दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रति महीने महिलाओं को 2500 देगी, चार माह पूर्व हरियाणा की महिलाओं से 2100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था जो अभी पूरा नहीं हुआ है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि दिल्ली में गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये देने का वादा किया था, अच्छी बात है पर हरियाणा की महिलाओं को इस लाभ से क्या वंचित रखा गया। भाजपा ने संकल्प पत्र में पुजारियों-ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये की आर्थिक मदद की बात कही गई है, इस प्रकार की मदद के बारे में हरियाणा की महिलाओं की अनदेखी की गई।
कुमारी सैलजा ने कहा कि इससे साफ है कि भाजपा जन कल्याण को लेकर कोई घोषणा नहीं करती वह चुनाव में लाभ हासिल करने के लिए ही संकल्प पत्र जारी करती है, भाजपा की नीयत और सोच हर राज्य में बदल जाती है यानि भाजपा भौगोलिक स्थिति के आधार पर भी लोगों में भेदभाव करती है। एक पार्टी की नीतियां जनता के लिए समान होती है, उनके भेदभाव बताते है कि इस प्रकार की घोषणाएं लाभ लेने के लिए की जाती है। ऐसे में दिल्ली के लोगों को भाजपा के संकल्प पत्र से सावधान रहना होगा और भाजपा के झांसे में आने से बचना होगा।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ