
नायब सरकार के 100 दिन के कार्यकाल के पूरा होने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले 100 दिनों में तिगुणी गति से कार्य करते हुए 18 संकल्प पूरे कर लिए हैं और 6 संकल्पों पर कार्य तेजी से जारी है। साथ ही, 50 अन्य संकल्पों को पूरा करने की प्रशासनिक व वित्तीय अनुमोदन की प्रक्रियाएं भी जारी हैं। नायब सिंह सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही उन्होंने नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए समाधान शिविर लगाने के निर्देश दिये थे। आज तक इन शिविरों में 75 हजार से अधिक शिकायतों का समाधान कर लोगों को राहत पहुंचाई जा चुकी है।
100 दिनों में लगभग 45 हजार शिकायतों का समाधान
इतना ही नहीं, सीएम आवास या कार्यालय में या दौरे के दौरान प्रतिदिन सैकड़ों लोगों से प्राप्त प्रतिवेदनों और शिकायतों के समाधान के लिए भी जनसंवाद पोर्टल बनाया हुआ है। इसके माध्यम से 100 दिनों में लगभग 45 हजार शिकायतों का समाधान किया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में महिला और बाल कल्याण की दिशा में बड़ी पहल करते हुए 324 क्रेच केंद्रों का उद्घाटन किया। इन केंद्रों का उद्देश्य कामकाजी महिलाओं को अपने कार्यक्षेत्र में सहायता प्रदान करना और उनके बच्चों के लिए पोषित और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है।
61 ग्राम पंचायतों और एक महाग्राम में 4,533 प्लॉट दिए जा चुके
हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के गरीब से गरीब व्यक्ति के पास अपना मकान हो, इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए सरकार ने 1 लाख गरीब परिवारों को प्लॉट देने का संकल्प रखा है। इस संकल्प के तहत गांवों में 100-100 गज और महाग्रामों में 50-50 गज के प्लाट देने शुरू कर दिए हैं। अब तक 61 ग्राम पंचायतों और एक महाग्राम में 4,533 प्लॉट दिए जा चुके हैं। वहीं, वर्तमान सरकार ने अपने पिछले 100 दिनों में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा ग्रामीण के तहत 885 परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए 11.53 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी है।
14 शहरों में 15,256 गरीब परिवारों को 30-30 गज के प्लाट दिए
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू की है। इसके तहत 14 शहरों में 15,256 गरीब परिवारों को 30-30 गज के प्लाट दिए हैं। उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत 77 हजार लाभार्थी, जिन्होंने आवेदन किया हुआ था, उनके लिए इसी बजट में लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए प्रावधान किया जाएगा, ताकि वे अपना मकान बना सकें। इसके अलावा, नये लाभार्थियों की सूची बनाने के लिए अधिकारियों को सर्वे करने के भी निर्देश दिए जा चुके हैं।
324 क्रैंच सेंटर का शुभारंभ
तीसरे कार्यकाल की डबल इंजन सरकार के ये 100 दिन के काम "विकसित भारत-विकसित हरियाणा" बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे। आज खरीफ-2024 की फसलों के लिए ₹2000 बोनस राशि को क्रियान्वित करते हुए आज लगभग 4 लाख किसानों के खातों में DBT के माध्यम से ₹368 करोड़ अंतिम किश्त के रूप में जारी किए हैं। अब तक बोनस की लगभग ₹952 करोड़ की राशि सीधे किसान भाइयों के खातों में भेजी जा चुकी है। पिछले 100 दिनों में गांव में विकास कार्यों के लिए पंचायतों को ₹500 करोड का फंड जारी किया है। इस अवसर पर 324 क्रैंच सेंटर का शुभारंभ किया और सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा तैयार की गई पुस्तिका व पैंपलेट का विधिवत विमोचन भी किया।
अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा पानी वितरण की सही व्यवस्था न कर पाने के कारण वहां की जनता दूषित पानी पीने को मज़बूर है। केजरीवाल ने योजनाबद्ध तरीके से 28 नाले यमुना में डाल दिए।
नायब सिंह सैनी ने बताया कि उन्होंने केजरीवाल को कहा है कि वे अपने मुख्य सचिव को हरियाणा भेजे और हरियाणा सोनीपत में जहाँ से दिल्ली को पानी दे रहा है वहां जाकर उनके अधिकारी जांच कर लें कि हरियाणा कैसा पानी दे रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि पानी की कोई कमी नहीं है परंतु दिल्ली सरकार का पानी का वितरण ठीक नहीं है। पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल पानी के वितरण को ठीक नहीं कर पाए जिसकी वजह से दिल्ली के लोग आज भी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
सी ई टी परीक्षा जल्द ही करवाई जाएगी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने वर्तमान सरकार को पांच साल के लिए चुना है और हम आने वाले समय में 2 लाख सरकारी नौकरियां युवाओं को मेरिट के आधार पर बिना खर्ची-बिना पर्ची देंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सी ई टी परीक्षा आयोजित करने की तैयारी है। अभी छात्रों की परीक्षा चल रही थी, इसके बाद सी ई टी परीक्षा जल्द ही करवाई जाएगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी, मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी और सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के आयुक्त एवं सचिव, डॉ. अमित अग्रवाल मौजूद रहे।