
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को फरीदाबाद में आगामी 9 मार्च को होने जा रहे हाफ मैराथन-2.0 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का शुभारंभ किया। हाफ मैराथन-2.0 में प्रतिभागी बनने के लिए सबसे पहले मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन प्रक्रिया से अपना रजिस्ट्रेशन करते हुए जिला वासियों को इस मेगा इवेंट में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर हरियाणा सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, राजस्व एवं शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल, खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर व खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर व राजस्व विभाग के एसीएस अनुराग रस्तोगी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
यह फरीदाबाद शहर का एनुअल इवेंट
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद हाफ मैराथन-2.0 के लिए जिला वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह फरीदाबाद शहर का एनुअल इवेंट है। ड्रग फ्री हरियाणा थीम को लेकर आयोजित होने वाली मैराथन में अधिक से अधिक भागीदारी कर पिछले वर्ष की तरह इस आयोजन को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश भर में मैराथन के माध्यम से ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश प्रदेशवासियों को दिया जा रहा है।
हर नागरिक अपना योगदान दें
सकारात्मक स्वरूप के साथ नई ऊर्जा में युवा आगे बढ़ें, इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा राहगीरी व मैराथन जैसी गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने का आह्वान किया जा रहा है। उन्होंने इस पुनीत अभियान में प्रदेश की जनता को सहभागी बनाते हुए कहा कि नशा मुक्त हरियाणा, स्वस्थ हरियाणा और खुशहाल हरियाणा की परिकल्पना को साकार करने में हर नागरिक अपना योगदान दें।
प्रतिभागी बनने के लिए https://faridabadhalfmarathon.com/ पर रजिस्ट्रेशन करें
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री को हाफ मैराथन-2.0 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस इवेंट में रनर्स क्लब, आरडब्ल्यूए व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे। साथ ही युवाओं सहित विभिन्न आयु वर्गों के लोग इस आयोजन को लेकर उत्साहित है। उन्होंने बताया कि हाफ मैराथन 2.0 में प्रतिभागी बनने के लिए https://faridabadhalfmarathon.com/ पर रजिस्ट्रेशन करें। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ