
सोसायटी के प्रधान सुरेश पाराशर की अगुवाई में स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को ज्ञापन भेजकर नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके आस-पास के क्षेत्रों में नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है, जिससे समाज और परिवारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए एक मुहिम भी चलाई जा रही है।
खासतौर पर यूनिवर्सिटी के पास खुले कैफे में नशा सेवन के मामले अधिक सामने आ रहे हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि नशे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उनकी शिकायतों के बावजूद अवैध गतिविधियां जारी हैं। सोसाइटी के सामने निजी टैक्सियों में लोग नशा करते हैं, जिससे सड़क जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है।
इस मामले में मुख्यमंत्री के अलावा हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), आबकारी एवं कराधान आयुक्त, पुलिस कमिश्नर सोनीपत और कलेक्टर आबकारी सोनीपत को भी इस ज्ञापन की प्रति भेजी गई है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे आगे भी प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रशासन की ओर से इस मामले पर जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ