नैशनल हाइवे 44 के मुरथल क्षेत्र से सामने आ रही है कि जहां हाइवे के ढाबे परांठे के स्वाद के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, लेकिन यहां देह व्यापार भी फल फूल रहा है। एसीपी अजीत सिंह के नेतृत्व में जब छापे मारी की गई तो स्पा सेंटर की आड में देह व्यापार का काला धंधा चलता पाया। पुलिस ने देह व्यापार में शामिल 2 विदेशी महिलाओं समेत 4 महिलाओं को पकड़ा है। इसके अलावा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 62 हजार 50 रुपए कैश भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
छापेमारी की तो पुलिस के आला अधिकारी भी दंग रह गए
जानकारी मुताबिक़ मुरथल के 51 माइल स्टोन बिल्डिंग के तीसरे माले पर रिबॉर्न नाम से एक स्पा सेंटर खोला गया था। इसे फाइव स्टार होटल जैसे बनाया गया है, लेकिन जब यहां मुरथल थाना पुलिस ने दलबल के साथ छापेमारी की तो पुलिस के आला अधिकारी भी दंग रह गए। एसीपी अजीत सिंह को सूचना मिली थी कि यहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का काम होता है। योजना के तहत पहले पुलिस ने अपनी तरफ से में विनय नाम के व्यक्ति को कस्टमर बनाकर सेंटर पर भेजा था।
दो विदेशी महिलाओं समेत चार महिलाओं को अपने संरक्षण में लिया
इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई। जब यहां पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजा तो पुलिस को पता लग गया कि यहां देह व्यापार हो रहा है। उसके बाद पुलिस ने यहां रेड की तो दो विदेशी महिलाओं समेत चार महिलाओं को अपने संरक्षण में लिया। इस स्पा सेंटर को चलाने वाले अभि नाम के युवक जोकि सोनीपत गुड़मंडी क्षेत्र का रहने वाला है उसे भी व अन्य तीन पुरुषों के साथ गिरफ्तार किया।
प्रति ग्राहक पर महिलाओं को 500 रुपए दिए जाते
पुलिस पूछताछ में पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उन्हें यह काम मजबूरी में करना पड़ता है। प्रति ग्राहक पर महिलाओं को 500 रुपए दिए जाते हैं। शेष पैसा स्पा मालिक के पास रहता है। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उनके दस्तावेज और मोबाइल फोन स्पा संचालक अपने पास रखता था। काम के बाद उन्हें पैसे समेत कागजात और फोन भी लौटा दिया जाता है। पुलिस ने पीड़ित महिलाओं को महिला पुलिसकर्मियों की निगरानी सुरक्षित जगह भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मुरथल थाना में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश