
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर घग्घर नदी क्षेत्र के रानियां ब्लॉक के गांवों में लोग भूमिगत दूषित और कैमिकल युक्त पानी पीने को मजबूर है लोग जनजनित रोगों और कुछ कैंसर रोग की चपेट में आ चुके है। ऐेसे में इस क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चत की जाए। साथ ही जो लोग बीमार है उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए गांवों में मेडिकल टीमें भेजी जाए।
क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ रही है कैंसर रोगियों की संख्या
मुख्यमंत्री नायब सैनी को लिखे पत्र में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र के रानियां विधानसभा हलका के कुछ गांवों के गणमान्य लोगों विशेषकर गांव संतनगर के ग्रामीणों ने अवगत कराया कि उन्हें पीने के शुद्ध पानी के लिए कई सालों से संघर्ष करना पड़ रहा है। इस हलका के अधिकतर गांव के लोग भूमिगत जल पर ही निर्भर है। इस क्षेत्र में बहने वाली घग्घर नदी का जल पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है जिसके प्रभाव से भूमिगत जल भी प्रदूषित और विषाक्त हो गया है। पहले कुछ गांवों में शुरू पानी की आपूर्ति भांखडा नहर से की जाती थी, जिसे बाद में बंद कर दिया गया। अब हालात ये है कि प्रदूषित जल पीने से क्षेत्र में कैंसर रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।
भाखाडा नहर से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था कराई जाए
हालात ये है कि संतनगर में एक ही घर में तीन तीन कैंसर रोगी है। कुमारी सैलजा ने लिखा है कि कई साल पहले संतनगर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए एक योजना मंजूर हुई थी जिसके लिए दलीप नगर में जल उपचार संयंत्र भी स्थापित किया गया था पर अभी तक कुछ नहीं हुआ। ऐसे में आपसे अनुरोध है कि रानियां हलका में भाखाडा नहर से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था कराई जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जाए और जो भी कैंसर रोगी है, उनके ईलाज की व्यवस्था सरकारी खर्च पर कराई जाए साथ ही हर गांव में पीने के पानी की संपूर्ण जांच करवाई जाए ताकि पता चल सके कि किन किन गांवों में भूमिगत जल पीने योग्य है या नहीं।
नहरी पानी की आपूर्ति की अवधि को बढ़ाया जाए
सिरसा को नहरी पानी देने में की जा रही है कटौती सांसद कुमारी सैलजा का कहना है कि सिरसा जिला के साथ नहरी पानी आपूर्ति में भेदभाव किया जा रहा है, पहले से कम आपूर्ति की जा रही है। पहले माह में तीन सप्ताह नहरी पानी की आपूर्ति की जाती थी अब एक या दो सप्ताह की जा रही है, एक ओर जल जलघर की डिग्गियां खाली पड़ी रहती है तो दूसरी ओर फसलों की सिंचाई भी प्रभावित होती है। कुमारी सैलजा ने सीएम से अनुरोध किया है कि सिरसा को मिलने वाले नहरी पानी की आपूर्ति की अवधि को बढ़ाया जाए ताकि लोगों को पीने के लिए शुद्ध जल मिल सके और समय पर फसलों की सिंचाई भी हो सके।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ