loader
The Haryana Story | देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़ कर रील बनाने वाले युवा हुए शर्मिंदा, मांगी माफ़ी, दिग्विजय ने वापिस ली शिकायत

देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़ कर रील बनाने वाले युवा हुए शर्मिंदा, मांगी माफ़ी, दिग्विजय ने वापिस ली शिकायत

पंचायत में दोषी के परिजनों द्वारा सार्वजनिक माफ़ी मांगने पर हुआ निपटारा, दोषी युवक के परिजनों ने माफ़ी मांग कर देवीलाल की प्रतिमा को गंगाजल से धोया

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा के भिवानी जिले के धनाना गांव में कुछ युवाओं द्वारा जननायक ताऊ देवीलाल की प्रतिमा का अपमान किए जाने का मामला सुलझ गया है। गांव में हुई खाप पंचायत में दोषी के परिजनों द्वारा सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने व देवीलाल की प्रतिमा को गंगाजल से धोने के बाद ये मामला सुलझा है। वहीं खाप के फैसले के बाद अब दिग्विजय चौटाला ने भी एसपी को दी अपनी शिकायत वापस ले ली है।

देवीलाल की प्रतिमा पर खड़े होकर एक युवक ने रील बना कर सोशल मीडिया पर वायरल की थी

एक नज़र मामले पर  उल्लेखनीय है कि करीब दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भिवानी के धनाना गांव में स्थापित पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर खड़े होकर एक युवक ने रील बना कर सोशल मीडिया पर वायरल की थी। वीडियो में एक युवक चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़कर हो-हल्ला करते हुए दिखाई दे रहै हैं और उसके साथ नीचे कुछ और युवा भी खड़े दिखाई दे रहे है।

यह वीडियो जैसे ही सामने आया, चौधरी देवीलाल के समर्थकों और उनके चाहने वालों में भारी रोष पनप गया। इस वायरल वीडियो को देखकर स्थानीय लोगों ने भी गहरी नाराज़गी व्यक्त की। वहीं जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला के संज्ञान में आने पर दिग्विजय चौटाला ने सिरसा एसपी को दोषी युवक की पहचान कर देवीलाल की प्रतिमा का अपमान करने को लेकर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं आज इनेलो नेताओं का प्रतिनिधिमंडल भी एसपी आवास पर शिकायत देने पहुंचा था।

इस घटना के बाद से शर्मिंदा होकर घर व गांव से बाहर चला गया युवक

वहीं उक्त मामले को लेकर शनिवार को गांव में जाटू खाप-84 की पंचायत हुई। इस पंचायत में दोषी युवकों के परिजन भी पहुंचे। जिन्होंने सार्वजनिक माफ़ी माँगी और उसके बाद देवीलाल की प्रतिमा को गंगाजल से धोकर पश्चाताप किया गया। इसके बाद खाप में दोषी व उसके परिजनों को माफ कर मामला निपटा दिया। 

हालांकि दोषी युवक, जिसे नशे का आदी बताया जाता है, वो इस घटना के बाद से शर्मिंदा होकर घर व गांव से बाहर चला गया। दोषी युवक के ताऊ पंडित लीलू ने कहा कि किसी भी महापुरुष की प्रतिमा का अपमान बहुत ग़लत है। जिसको लेकर वो माफ़ी माँगते हैं और भविष्य में उनके परिवार से कोई भी लड़का या व्यक्ति ऐसी गलती नहीं करेगा।

अब किसी को किसी से कोई शिकायत नहीं रही

वहीं जाटू खाप-84 के प्रधान भीम सिंह ने बताया कि इस तरह देवीलाल ही नहीं, किसी भी महापुरुष की प्रतिमा का अपमान या अनादर करना ग़लत है। पर दोषी युवक नशे का आदी है और घर पर नहीं है। ऐसे में उनके परिजनों द्वारा माफ़ी मांगने व देवीलाल की प्रतिमा को गंगाजल से धोने के बाद पंचायत ने मामले को निपटा दिया है। अब किसी को किसी से कोई शिकायत नहीं रही। ख़ास बात ये है कि दोषी के परिजनों द्वारा गलती का एहसास कर माफी मांगने व खाप पंचायत द्वारा दोषी के परिवार को माफ करने के फ़ैसले का जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने भी सम्मान करते हुए अपनी शिकायत वापस ले ली है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×