.webp)
हरियाणा के यमुनानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे को लेकर आज हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार यमुनानगर के जिला भाजपा कार्यालय यमुना कमल में पहुंचे। यमुनानगर की मेयर सुमन बहमनी और एससी मोर्चा ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार का यमुनानगर पहुंचने पर जोरदार स्वागतकिया। कृष्ण लाल पंवार ने यमुनानगर की मेयर और जिले के एससी मोर्चा के सभी पदाधिकारियों के साथ प्रधान मंत्री के यमुनानगर के दौरे को लेकर एक बैठक की। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहब के दिखाए हुए मार्ग पर चल रहे हैं और उनके सपने को भाजपा सरकार कर रही है और बड़ी खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री बाबा साहब की जयंती मनाने हरियाणा आ रहे हैं।
800 मेगा वाट के थर्मल पावर प्लांट की सौगात देने आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के दिन 800 मेगा वाट के थर्मल पावर प्लांट की सौगात देने आ रहे हैं। इसको लेकर भाजपा नेताओं ने अभी से पूरी तैयारी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले हिसार पहुंचेंगे और उसके बाद यमुनानगर आएंगे। यमुनानगर में हरियाणा के 10 जिलों के लोग इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। यमुनानगर पहुंचे कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार ने एसी सी मोर्चा के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पहुंचे और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
अवैध माइनिंग को लेकर पूरी सख्ती की जा रही
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अवैध माइनिंग को लेकर पूरी सख्ती की जा रही है और लगातार अवैध माइनिंग में लिप्त वाहनों को पकड़ा जा रहा है। सरकार का पूरा प्रयास है कि अवैध माइनिंग ना हो। वहीं उन्होंने बताया कि पंचायत विभाग में भी लगातार सरकार द्वारा विकास के कार्य किया जा रहे हैं चाहे वह प्रत्येक गांव में लाइब्रेरी बनाने की बात हो सभी श्मशान घाट को पक्का करने की बात हो इसी प्रकार से जो भी विकास कार्य हैं वह तेज गति से किया जा रहे हैं।
शहर के सौंदर्यीकरण का काम जोरों पर
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व यमुनानगर शहर की सूरत बदलने वाली है। शहर के सौंदर्यीकरण का काम जोरों पर चल रहा है। शहर के सभी मुख्य मार्ग चकाचक होंगे। सड़क किनारे दीवारों की पेंटिंग कर स्वच्छ भारत, स्वच्छ यमुनानगर-जगाधरी व खेलों इंडिया के स्लोगन व संदेश अंकित किए जाएंगे। सड़कों के डिवाइडर, ग्रिल, पुराने स्ट्रीट लाइट पोल, पेड़ पौधों पर पेंट कर चमकाया जाएगा। इन कार्यों को लेकर नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों की बैठक ली और 14 अप्रैल से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए।
आयुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारीयों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर सी. एंड डी. वेस्ट और खुले में पड़े कचरे को साफ कराएं। स्ट्रीट वैंडिंग जोन चालू कर उनमें सड़क किनारे खड़े स्ट्रीट वैंडर्स को शिफ्ट करें। बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाए। व्यावसायिक क्षेत्रों में नाइट स्वीपिंग व डोर-टू-डोर कचरा उठान में तीव्रता लाए।
चौकों की फूलों व तिरंगा चादर से सजावट की जाए
डिवाइडर पर लगे पुराने स्ट्रीट लाइट पोल पर एल्यूमीनियम पेंट कराएं। जो लाइट खराब है, उसे तुरंत दुरुस्त कराएं। ट्री गार्ड की पेंटिंग व पेड़ पौधों की ट्रिमिंग कराए। सड़क किनारे सरकारी भवनों, अस्पतालों व अन्य भवनों की दीवारों पर वॉल पेंटिंग की जाए। मुख्य मार्गाें पर स्ट्रीट लाइट पोल पर लगी तिरंगा लाइट दुरुस्त करें। जहां नहीं है, वहां पर तिरंगा लाइट लगाए। तिरंगा चादर से सजेंगे चौक, मॉडल बनेंगे जिमखाना क्लब मार्ग व वर्कशॉप रोड : प्रधानमंत्री आगमन से एक दिन पहले शहर के शहीद भगत सिंह चौक, महाराजा अग्रसेन चौक, महाराणा प्रताप चौक समेत अन्य चौकों की फूलों व तिरंगा चादर से सजावट की जाए।
शहरी क्षेत्र में मार्गाें पर कारपेट बिछाने का कार्य करें
वहीं मुख्य मार्गाें की एंट्री पर वेलकम टू नगर निगम यमुनानगर जगाधरी, आई लव यमुनानगर जगाधरी से लाइट और एंट्री बोर्ड लगेंगे। फूलों व तिरंगा चादरों से शहर के सभी चौकों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। कुरुक्षेत्र यमुनानगर मार्ग, सहारनपुर रोड, अंबाला रोड, पुराना सहारनपुर रोड, जगाधरी पांवटा मार्ग, रेलवे रोड, गोविंदपुरी मार्ग, जिमखाना क्लब रोड व तेजली स्टेडियम तक आने वाले मार्गों को गड्ढा मुक्त बनाए। क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करें। टूटे हुए डिवाइडर ठीक करें। डिवाइडर व ग्रिल पेंट कराए। शहरी क्षेत्र में मार्गाें पर कारपेट बिछाने का कार्य करें।
related
.webp)
.webp)
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने वाले असिस्टेंट इंजीनियर 'सस्पेंड' के बाद कुछ ही घंटे में 'बहाल'...क्या है माजरा ?

कानून- व्यवस्था पर हाई लेवल मीटिंग : फिरौती मामलों और महिला सुरक्षा पर मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश, पुलिस अधिकारी मुस्तैदी से करें काम

गुरुग्राम में पानी निकासी मुद्दे पर विज का 'विपक्ष' पर पटलवार, बोले - 'जब गुरुग्राम बसा था उस समय विपक्ष की ही सरकारें थी'
Latest stories

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के लिए नामित हुआ ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’...अंतिम घोषणा का इंतजार, लैंडस्केप के बारे में विस्तार से जानें

पड़ोसी मुल्क में भी गूंजती है ‘ॐ नम: शिवाय’ की धुन, यहां भी हैं भगवान शिव के अनेक ऐतिहासिक मंदिर
.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा