
लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी तथा सरकार की प्राथमिकता में है। इसी कड़ी में उनके द्वारा चंद्रपुरी, बोह, बब्याल में सिटी बस की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ चंद्रपुरी व अन्य स्थानों पर जल्द ही बस क्यू शैल्टर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही वहां पर पंखों की सुविधा भी होगी ताकि किसी को भी धूप में बस का इंतजार न करना पड़े। यह बात हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला के चंद्रपुरी वार्ड नंबर 22 में 25 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित धर्मशाला का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही।
धर्मशालाएं जीवन, सभ्यता और समाज के लिए बेहद जरूरी
इसके अलावा विज ने कहा कि धर्मशालाएं जीवन, सभ्यता और समाज के लिए बेहद जरूरी हैं क्योंकि इन धर्मशालाओं के बनने से सामाजिक काम के साथ-साथ आमजन अपने दूसरे कार्यक्रमों जैसे शादी व अन्य कार्यक्रमों को भी कर सकते हैं। इससे पहले, शिव-पार्वती धर्मशाला के पदाधिकारियों व चंद्रपुरी के गणमान्य लोगों ने परिवहन मंत्री का यहां पहुंचने पर पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया।
मैं चाहता हूं कि मेरे शहर के लोगों को सभी सुविधाएं मिले
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने धर्मशाला की सौगात मिलने पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि मैं आपको दो तरह से बधाई देता हूँ, एक तो इस धर्मशाला का उद्घाटन एवं श्री गणेश हुआ है और दूसरा यह धर्मशाला बहुत ही सुंदर एवं भव्य बनी है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे शहर के लोगों को सभी सुविधाएं मिले और इस दिशा में मैंने अपना सारा जीवन भी लगा दिया है। मैंने चंद्रपुरी के साथ-साथ शाहपुर में, मच्छौंडा में, शिवाला में तथा कई जगहों पर धर्मशालाएं बनवाकर दी हैं ताकि लोग यहां पर अपने पारिवारिक कार्य व सामाजिक कार्य अच्छी प्रकार से कर सकें। इन सभी धर्म शालाओं में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रपुरी में अनेकों विकास कार्य करवाए गए हैं। आज से पहले यहां पर किसी ने भी विकास कार्यों को नहीं करवाया।
चंद्रपुरी के साथ-साथ अन्य स्थानों पर जल्द ही बस क्यू शैल्टर लगाए जाएंगे
चंद्रपुरी के अलावा अन्य स्थानों पर बनने वाले बस क्यू शैल्टरों पर पंखों की भी सुविधा होगी विज ने कहा कि लोगों की सुविधाओं के लिए उन्होंने चंद्रपुरी, बोह, बब्याल में सिटी बस की सुविधा उपलब्ध करवाई है ताकि लोगों को सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होने यह भी कहा कि चंद्रपुरी के साथ-साथ अन्य स्थानों पर जल्द ही बस क्यू शैल्टर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही वहां पर पंखों की सुविधा भी होगी ताकि किसी को भी धूप में बस का इंतजार न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि चंद्रपुरी के लोगों की मांग से पहले ही उन्होंने यहां पर बस की सुविधा उपलब्ध करवाई है और वह इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं।
विज की प्रॉपर्टी डीलरों को चेतावनी, जब भी मौका लगा तो इनका हिसाब करूंगा
इस मौके पर उन्होंने शिव-पार्वती धर्मशाला को 20 लाख रुपए और देने की घोषणा की ताकि यहां पर एक भव्य भवन बन सकें। उन्होंने कहा कि इस धर्मशाला के बनने से क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा और वे अपने सामाजिक व पारिवारिक कार्य यहां पर आसानी से कर सकेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा यहां पर लोगों को मकान बेच दिए गए लेकिन उन्हें सुविधाएं नहीं दी और अगर जब भी मौका लगा तो इनका हिसाब करूंगा।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश