समाज की तरक्की के लिए सामूहिक शक्ति और लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है, जिसके लिए अच्छे वातावरण की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि अच्छा वातावरण और खुशहाली तभी संभव है जब हम परमात्मा को मानते हुए अपने महापुरुषों के बताए रास्ते और उनके विचारों के साथ अच्छे लक्ष्य के लिए सामूहिक रूप से आगे बढ़ेंगे। उक्त विचार हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने सोनीपत जिला के गांव पुरखास पहुंचकर गुरु भागमल की प्रतिमा का अनावरण एवं गुरु भागमल आराधना भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे।
बिना मेहनत और तपस्या के कोई भी व्यक्ति जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता
उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को महापुरूषों के विचारो से जुडकर ईमानदारी के साथ मेहनत करने का स्वभाव बनाने की जरूरत है, क्योंकि जिस भी व्यक्ति ने तरक्की की है वो मेहनत के बल पर की है, बिना मेहनत और तपस्या के कोई भी व्यक्ति जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता। कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र कादियान ने कहा कि समाज को अपने उत्थान और विकास के लिए अध्यात्म के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए। क्योंकि अध्यात्म ही वो शक्ति है जो समाज को एक सूत्र में बांधकर रखती है और हमारे अंदर प्रेम भाव और भाईचारे की भावना को जन्म देती है।
सामूहिक कार्यक्रमों से समाज में आपसी भाईचारा और प्यार-प्रेम बढ़ता
विधानसभा अध्यक्ष ने गुरू भगवन श्री शिवेन्द्र मुनि जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो यह सामूहिक कार्यक्रम करवाया है इससे हम सबको एकत्रित होने का मौका मिला। ऐसे सामूहिक कार्यक्रमों से समाज में आपसी भाईचारा और प्यार-प्रेम बढ़ता है। पुराने समय में हमारे बुजुर्ग बड़े-बड़े मसलों को 10 मिनट में हल कर देते थे क्योंकि उनमें आपसी भाईचारा और प्यार-प्रेम होता था उनकी सोच सांझली और एक दूसरे को बसाने वाली होती थी। इस मौके पर इस मौके पर गुरु भगवान श्री शिवेंद्र मुनि जी, हितेश मुनि सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश