.webp)
समाज की तरक्की के लिए सामूहिक शक्ति और लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है, जिसके लिए अच्छे वातावरण की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि अच्छा वातावरण और खुशहाली तभी संभव है जब हम परमात्मा को मानते हुए अपने महापुरुषों के बताए रास्ते और उनके विचारों के साथ अच्छे लक्ष्य के लिए सामूहिक रूप से आगे बढ़ेंगे। उक्त विचार हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने सोनीपत जिला के गांव पुरखास पहुंचकर गुरु भागमल की प्रतिमा का अनावरण एवं गुरु भागमल आराधना भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे।
बिना मेहनत और तपस्या के कोई भी व्यक्ति जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता
उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को महापुरूषों के विचारो से जुडकर ईमानदारी के साथ मेहनत करने का स्वभाव बनाने की जरूरत है, क्योंकि जिस भी व्यक्ति ने तरक्की की है वो मेहनत के बल पर की है, बिना मेहनत और तपस्या के कोई भी व्यक्ति जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता। कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र कादियान ने कहा कि समाज को अपने उत्थान और विकास के लिए अध्यात्म के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए। क्योंकि अध्यात्म ही वो शक्ति है जो समाज को एक सूत्र में बांधकर रखती है और हमारे अंदर प्रेम भाव और भाईचारे की भावना को जन्म देती है।
सामूहिक कार्यक्रमों से समाज में आपसी भाईचारा और प्यार-प्रेम बढ़ता
विधानसभा अध्यक्ष ने गुरू भगवन श्री शिवेन्द्र मुनि जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो यह सामूहिक कार्यक्रम करवाया है इससे हम सबको एकत्रित होने का मौका मिला। ऐसे सामूहिक कार्यक्रमों से समाज में आपसी भाईचारा और प्यार-प्रेम बढ़ता है। पुराने समय में हमारे बुजुर्ग बड़े-बड़े मसलों को 10 मिनट में हल कर देते थे क्योंकि उनमें आपसी भाईचारा और प्यार-प्रेम होता था उनकी सोच सांझली और एक दूसरे को बसाने वाली होती थी। इस मौके पर इस मौके पर गुरु भगवान श्री शिवेंद्र मुनि जी, हितेश मुनि सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
related
.webp)
.webp)
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने वाले असिस्टेंट इंजीनियर 'सस्पेंड' के बाद कुछ ही घंटे में 'बहाल'...क्या है माजरा ?

कानून- व्यवस्था पर हाई लेवल मीटिंग : फिरौती मामलों और महिला सुरक्षा पर मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश, पुलिस अधिकारी मुस्तैदी से करें काम

गुरुग्राम में पानी निकासी मुद्दे पर विज का 'विपक्ष' पर पटलवार, बोले - 'जब गुरुग्राम बसा था उस समय विपक्ष की ही सरकारें थी'
Latest stories

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के लिए नामित हुआ ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’...अंतिम घोषणा का इंतजार, लैंडस्केप के बारे में विस्तार से जानें

पड़ोसी मुल्क में भी गूंजती है ‘ॐ नम: शिवाय’ की धुन, यहां भी हैं भगवान शिव के अनेक ऐतिहासिक मंदिर
.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा