.webp)
पंचकूला में 27 अप्रैल को भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। प्रदेश सभी जिलों में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देने पहुंच रहे हैं। गत दिवस सांसद कार्तिकेय शर्मा का बहादुरगढ़, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम और फरीदाबाद में विभिन्न ब्राह्मण संगठनों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बहादुरगढ़ में दादा लखमीचंद धर्मशाला, झज्जर के ब्राह्मण धर्मशाला, रेवाड़ी के ब्रह्मगढ परिसर, फरीदाबाद के मंडावली एवं गुरुग्राम पहुुंचकर लोगों को संबोधित करते हुए पंचकूला पहुंचने का आह्वान किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा ने सदैव हर वर्ग की आवाज उठाई
उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचे। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम किसी एक समाज या वर्ग के नहीं बल्कि सभी समाज के भगवान है। यह कार्यक्रम 36 बिरादरी का है, सभी समाज का है। प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम में सभी वर्गों के मुद्दे सरकार के सामने उठाए जाएंगे। चाहे सामाजिक संगठन के मुद्दे हो, युवा वर्ग के। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा ने सदैव हर वर्ग की आवाज उठाई है और उन्हें पूरा भी कराया है। इनमें ईपीबीज, आर्थिक आधार पर आरक्षण, गौड़ ब्राह्मण संस्था के मुद्दे से लेकर हमेशा आगे आकर हक की लड़ाई लड़ी है।
कुछ करने के लिए किसी पद की नहीं बल्कि संगठित होने की जरूरत
उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा के कदम चिन्हों पर चलकर ही तमाम मसलों का समाधान कराया जाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा ने यह साबित करके दिखाया है कि आपको कुछ करने के लिए किसी पद की नहीं बल्कि संगठित होने की जरूरत है, क्योंकि जब उन्होंने ईपीबीजी जैसे मुद्दे उठाए और उन्हें पूरा कराया तो तब कोई पद नहीं था हौसला और जज्बा था। इसलिए किसी पद की नहीं संगठित होने की जरूरत है।
21 तारीख से 25 तारीख तक हरियाणा के विभिन्न जिलों में जाकर स्थानीय लोगों को निमंत्रण दे रहे
ऐसे में संगठित होकर 27 अप्रैल को एक साथ भगवान परशुराम जन्मोत्सव में एकत्रित होंगे। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मेरे घर के और दिल के दरवाजे सदैव आप सभी के लिए खुले हैं कभी भी कोई भी मुद्दा हो तो लोग निसंकोच अपनी बात रख सकते हैं। सांसद कार्तिकेय शर्मा 27 अप्रैल को पंचकूला में होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह को लेकर 21 तारीख से 25 तारीख तक हरियाणा के विभिन्न जिलों में जाकर स्थानीय लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं।
इसे धर्म के चश्मे से देखने की जरूरत नहीं
वहीं कार्तिकेय शर्मा ने मीडिया कर्मियों के सवालों पर भी खुलकर जवाब दिए। वक्फ कानून को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब में सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वक्फ कानून पूरी तरह से एडमिनिस्ट्रेटिव मसला है, इसे धर्म के चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है। लेकिन विपक्षी दल अपनी राजनीति चमकाने के लिए वक्फ को धर्म के चश्मे से देख रहे हैं।
वन नेशन वन इलेक्शन होगा तो समय पर विकास कार्य सुचारू रूप से किए जा सकेंगे
वहीं पश्चिम बंगाल हिंसा के सवाल पर सांसद ने कहा कि किसी भी सोसायटी में यह स्वीकार्य नहीं है। वहीं एक फिल्म निर्माता द्वारा ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ टिप्पणी के सवाल पर सांसद ने कहा जो लोग अनुचित बात करेंगे उसका संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कानून जरूर काम करेगा। वहीं एक देश एक चुनाव पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि देश को आज इसकी जरूरत है। आज देश पूरे साल इलेक्शन मोड में रहता है, यदि वन नेशन वन इलेक्शन होगा तो समय पर विकास कार्य सुचारू रूप से किए जा सकेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का सपना पूरा होगा।
related
.webp)
.webp)
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने वाले असिस्टेंट इंजीनियर 'सस्पेंड' के बाद कुछ ही घंटे में 'बहाल'...क्या है माजरा ?

कानून- व्यवस्था पर हाई लेवल मीटिंग : फिरौती मामलों और महिला सुरक्षा पर मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश, पुलिस अधिकारी मुस्तैदी से करें काम

गुरुग्राम में पानी निकासी मुद्दे पर विज का 'विपक्ष' पर पटलवार, बोले - 'जब गुरुग्राम बसा था उस समय विपक्ष की ही सरकारें थी'
Latest stories

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के लिए नामित हुआ ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’...अंतिम घोषणा का इंतजार, लैंडस्केप के बारे में विस्तार से जानें

पड़ोसी मुल्क में भी गूंजती है ‘ॐ नम: शिवाय’ की धुन, यहां भी हैं भगवान शिव के अनेक ऐतिहासिक मंदिर
.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा