.webp)
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने नरवाना में पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों से बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने कहा पानी की सप्लाई पीछे से ही नहीं होने के कारण हमें पिछले कुछ दिनों से पानी की समस्या आ रही है, जिसको आगामी कुछ दिनों में हल कर लिया जाएगा। मंत्री ने कहा परंतु तब तक मैं सभी नरवाना विधानसभा वासियों से अपील करता हूँ कि आप अनावश्यक पानी के इस्तेमाल से बचें और इमारती निर्माण, बगीचे को पानी देने या गाड़ी धोने जैसे गैरजरूरी काम आगामी कुछ दिनों के लिए बंद कर दें। मंत्री बेदी ने कहा मुख्यमंत्री जी और मैं स्वयं इस समस्या पर पूरी बारीकी से नज़र बनाए हुए हूँ और आने वाले कुछ दिनों में इस समस्या पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया जाएगा।
पानी को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं
वहीं इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि हर साल की तरह नहर की मुरम्मत को लेकर नहर बंद की गई थी, लेकिन जो पानी हमें मिलना था वह पानी पंजाब सरकार ने हमें देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि आपके हिस्से का पानी जा चुका है। मंत्री बेदी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने ओछी राजनीति करते हुए हरियाणा का पानी बंद कर दिया है, जिसको लेकर दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान में पानी की किल्लत बनी हुई है, लेकिन उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपको पानी को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। सभी प्रशासन के अधिकारी हमारे साथ हैं। शहर में एक-दो दिन में पीने के पानी की किल्लत दूर कर दी जाएगी।
लोगों से अपील की कि वे पानी की फिजूलखर्ची बंद करें
मंत्री ने कहा चाहे हमें समरसीबल के जरिए पानी लाना पड़े, चाहे हमें टैंकरों से पानी पहुंचाना पड़े हम पहुंचाएंगे और शहर वासियों को किसी भी प्रकार की पानी को लेकर डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पानी की फिजूलखर्ची बंद करें तथा पानी समस्या को दूर करने में प्रशासन का साथ दे तभी कामयाबी मिलेगी। बेदी ने कहा कि अधिकारी पानी का शिड्यूल बनाकर क्षेत्र वाईज पानी की सप्लाई समय-समय पर करते रहें, ताकि शहर व गांवों में पानी की कमी नहीं रहे।
लगातार पानी की सप्लाई टैंक, टैंकरों एवं पाइप में भी रहेगी
उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी बात हो चुकी है और साथ ही संबंधित अधिकारियों को भी आदेश दिए गए है। पानी की समस्या का समाधान जल्द हो जाएगा। मंत्री ने कहा कई अस्थाई तौर पर समस्या के समाधान के लिए संबंधित क्षेत्रों में पानी के टैंकर भेजने के लिए पब्लिक हैल्थ, पंचायत विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए है। इसके अलावा 24 घंटे पानी सप्लाई करने वाली मोटरें का भी प्रबंध भी ढाकल हेड पर कर दिया जाएगा, जिससे लगातार पानी की सप्लाई टैंक, टैंकरों एवं पाइप में भी रहेगी। सभी अधिकारियों की टीमें कार्य कर रही है। किसी भी ग्रामीण और नागरिकों को पानी की कमी से परेशान होने की जरूरत नहीं है।
related
.webp)
.webp)
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने वाले असिस्टेंट इंजीनियर 'सस्पेंड' के बाद कुछ ही घंटे में 'बहाल'...क्या है माजरा ?

कानून- व्यवस्था पर हाई लेवल मीटिंग : फिरौती मामलों और महिला सुरक्षा पर मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश, पुलिस अधिकारी मुस्तैदी से करें काम

गुरुग्राम में पानी निकासी मुद्दे पर विज का 'विपक्ष' पर पटलवार, बोले - 'जब गुरुग्राम बसा था उस समय विपक्ष की ही सरकारें थी'
Latest stories

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के लिए नामित हुआ ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’...अंतिम घोषणा का इंतजार, लैंडस्केप के बारे में विस्तार से जानें

पड़ोसी मुल्क में भी गूंजती है ‘ॐ नम: शिवाय’ की धुन, यहां भी हैं भगवान शिव के अनेक ऐतिहासिक मंदिर
.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा