
आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार हरियाणा का पानी रोककर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और दोनों प्रदेशों के बीच हुए जल समझौतों की खुलेआम अवहेलना कर रही है। प्रदेश और केंद्र में दोनों जगह भाजपा सरकार होने के बावजूद वे इसे रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही हैं। यह भाजपा सरकार की प्रशासनिक विफलता का स्पष्ट प्रमाण है। अगर हरियाणा को उसके हक का पानी नहीं मिला, तो इस भीषण गर्मी में प्रदेश के अनेक जिलों को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा। अगर सरकार ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ हरियाणा के हक की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ेगी। उक्त बातें हरियाणा की पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कही।
मुख्यमंत्री सैनी को इस मामले में कडा संज्ञान लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री बातचीत करनी चाहिए
कुमारी सैलजा ने कहा कि पंजाब सरकार ने हरियाणा को मिलने वाले साढ़े 09 हजार क्यूसेक पानी को घटाकर किया 4000 हजार क्यूसेक कर दिया है। ऐसे में हरियाणा के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पडेगा। भाखड़ा नहर से हरियाणा को साढ़े 09 हजार क्यूसेक पानी मिलता था।
कुमारी सैलजा ने कहा कि ऐसे में हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, रोहतक, महेंद्रगढ़ समेत कई जिलों में पानी की किल्लत ही किल्लत हो सकती है। लोगो को पीने का पानी और किसानों की फसलों के लिए पानी की कमी का सामना करना पडेगा। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को इस मामले में कडा संज्ञान लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी की बातचीत करनी चाहिए।
अगर सरकार ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो....
सांसद ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह तुरंत हस्तक्षेप कर हरियाणा को उसका वैधानिक और संवैधानिक अधिकार दिलवाए, ताकि प्रदेश के लोगों को पानी की किल्लत से राहत मिल सके। अगर सरकार ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ हरियाणा के हक की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ेगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री हरियाणा और पंजाब को लड़ाने के लिए कोई न कोई मौका तलाश करते रहते है।
सांसद ने कहा कि किसान आंदोलन में पंजाब के किसानों का हरियाणा के किसानों ने कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया और आज पंजाब के किसानों को हरियाणा के किसानों के हक के लिए पंजाब सरकार पर दबाव बनाना चाहिए। सांसद ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश के किसानों के हक की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ेगी और किसानों को न्याय दिलाकर रहेगी।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश