.webp)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि “पाक परस्त आतंकवादियों ने पहलगाम में हमला किया है जिससे सारे देश में रोष है और हम शपथ लेकर यह बताना चाहते हैं कि हिंदुस्तान का बच्चा-बच्चा तन, मन व धन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो भी निर्णय लेंगे सारा देश उनके साथ है और आज शपथ लेकर अम्बाला छावनी से इसकी शुरूआत हो चुकी है और मैं उम्मीद करता हूं कि देश के कौने-कौने में यह पैगाम जाए कि हम नरेन्द्र मोदी के साथ है”। विज ने आज अम्बाला छावनी के सुभाष पार्क के ओपन एयर थियटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकियों के खिलाफ किसी भी कार्रवाई को लेकर सैकड़ों की संख्या में मौजूद जनता को शपथ दिलवाई और कहा कि वह सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं।
सबके दिल दहक रहे
उन्होंने कहा कि आज देश जिस स्थिति से गुजर रहा है हम सब उनसे वाकिफ है। आतंकवादियों ने कश्मीर में 28 लोगों को नाम व धर्म पूछकर गोली मार दी। सारा देश इस घटना से गुस्से में है। सबके दिल दहक रहे हैं, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबको विश्वास दिलाया है कि इनको सबक सिखाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा है तो इसको देश भी मानता है। सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में कुछ कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, जैसे सिंधु-जल समझौता था उसे रोक दिया गया है।
समझौता करते हुए पाकिस्तान का हित ज्यादा देखा और हिन्दुस्तान का कम
सिंधु का पानी पाकिस्तान में जाता था, उसके आगे पांच नदियां बनती थी। यह समझौता 1960 में हुआ था, जिसके तहत 3 नदियों का पानी पाकिस्तान व तीन नदियों का पानी हिंदुस्तान को मिलता है, 1960 में जो हालात थे और जिन लोगों ने यह निर्णय लिया था वो पाकिस्तान परस्त थे। उन्होंने समझौता करते हुए पाकिस्तान का हित ज्यादा देखा और हिन्दुस्तान का कम। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एक-एक कदम देश के लोगों के भले के लिए उठा रहे हैं। इस समय सारे देश को एकजुट होना चाहिए।
हम सबको एकजुट होकर मुकाबला करना चाहिए
उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक मंच नहीं है, हालांकि कुछ पार्टियां, कुछ लोग ऐसी बातें कर रहे हैं जो इस समय नहीं करनी चाहिए। पार्टियों में मतभेद हो सकता है लेकिन बाहरी हमलों को ध्यान में रखते हुए हम सबको एकजुट होकर मुकाबला करना चाहिए और यही वह समय है जिस समय हम सभी को एकजुट होना चाहिए। इस अवसर पर ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने लोगों को शपथ दिलाई कि “पहलगाम में सैलानियों पर उग्रवादियों द्वारा धर्म पूछकर गोलियां चलाई है और इस घटना से जो परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसका पूरा इंसाफ करने का आश्वासन भारतवासियों को दिलाया है। मैं ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ लेता हूं कि मैं इस संघर्ष में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हूं, मैं प्रण लेता हूं कि मैं तन, मन, धन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ दूंगा”।
पाकिस्तान से कई बार युद्ध हुआ और हमने उसे परास्त किया
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने कईं बार परस्त किया, 1965 और 1971 में तथा 1999 में कारगिल का युद्ध हुआ तब भी उसे परस्त किया। मगर इसके बावजूद पाकिस्तान को समझ नहीं आता, उसके छोटे से छोटे मंत्री मंदबुद्धि की तरह परमाणु युद्ध की बात करते हैं, यदि परमाणु युद्ध हो गया तो धरती पर पाकिस्तान का नामो-निशान भी नहीं रहेगा। इसलिए ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। हम बता देंगे कि हम क्या है लेकिन यह समय एकत्रित होने का है और हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सीढ़ियों पर बैठ देशभक्ति गीतों को सुना और गुनगुनाया
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में कई कलाकारों ने देशभक्ति से भरे गीतों को गाकर उपस्थित लोगों को जोश से लबरेज किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने ओपन एयर थियेटर की सीढ़ियों पर दर्शकों के बीच बैठते हुए गीतों को सुना व तालियां बजाते हुए उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्ण कौर, उपाध्यक्ष ललिता प्रसाद के अलावा जसबीर सिंह जस्सी, किरणपाल चौहान, विजेंद्र चौहान, राजीव डिम्पल, प्रवेश शर्मा, रवि बुद्धिराजा, अजय बवेजा, संजीव वालिया, बीएस बिन्द्रा, श्याम सुंदर अरोड़ा, संजीव सोनी, आशीष अग्रवाल, दीपक भसीन, मदन लाल शर्मा के अलावा कई पार्षद, भाजपा कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहा।
related
.webp)
.webp)
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने वाले असिस्टेंट इंजीनियर 'सस्पेंड' के बाद कुछ ही घंटे में 'बहाल'...क्या है माजरा ?

कानून- व्यवस्था पर हाई लेवल मीटिंग : फिरौती मामलों और महिला सुरक्षा पर मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश, पुलिस अधिकारी मुस्तैदी से करें काम

गुरुग्राम में पानी निकासी मुद्दे पर विज का 'विपक्ष' पर पटलवार, बोले - 'जब गुरुग्राम बसा था उस समय विपक्ष की ही सरकारें थी'
Latest stories

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के लिए नामित हुआ ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’...अंतिम घोषणा का इंतजार, लैंडस्केप के बारे में विस्तार से जानें

पड़ोसी मुल्क में भी गूंजती है ‘ॐ नम: शिवाय’ की धुन, यहां भी हैं भगवान शिव के अनेक ऐतिहासिक मंदिर
.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा