
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अपने पांव के अंगूठे में आए फ्रैक्चर का एक्सरे के बाद उस समय भड़क गए जब उन्होंने अम्बाला में अव्यवस्था को देखा। अस्पताल में न तो ए.सी. काम कर रहा था और न ही एक्सरे मशीन की रील उपलब्ध थी। सीधा सीधा अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि इस अस्पताल को बनाने में मैंने जान लगाई है और आज हालात देखकर दुख और गुस्सा आ रहा है। गुस्साए अनिल विज ने कहा कि जो-जो दोषी है सबको टांग दूंगा।
मैंने जान लगा दी थी इस अस्पताल के लिए
बता दें कि मंत्री अनिल विज ने अपने पांव के अंगूठे में आए फ्रैक्चर का एक्सरे अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल में कराया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें एक सप्ताह और आराम करने की सलाह दी है। इसी दौरान सिविल अस्पताल में अनियमितताएं देख उन्होंने सिविल अस्पताल में अव्यवस्थाएं देख फटकार लगाई…अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर भड़के विज बोले मैंने जान लगा दी थी इस अस्पताल के लिए, एक्स-रे की रीलें नहीं हैं, कौन लेने जाएगा? एसी तुम्हारे नहीं चलते, कौन चलवाएगा? सत्यानाश कर दिया, सारी जांच करवाऊंगा, जो-जो जिम्मेदार है टांगूँगा...मैं छोडूंगा नहीं...
डॉक्टर और स्टाफ मेंटिनेंस तक नहीं करवा रहे
अस्पताल अधिकारियों के सामने उन्होंने खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि जो मशीनें पूरे अम्बाला में नहीं है वह मशीन उन्होंने इस अस्पताल में लगवाई और आज वह मशीनें बंद पड़ी हुई है। डॉक्टर और स्टाफ मेंटिनेंस तक नहीं करवा रहे, ये सीधा सरकार को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने मौके पर ही अतिरिक्त मुख्य सचिव को आदेश दिए कि इस मामले की गहनता से की जांच की जाए और जो भी जिम्मेदार पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।
अस्पताल अंबाला के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि, मंत्री अनिल विज का सबसे बड़ा योगदान
गौरतलब है कि अम्बाला कैंट का नागरिक अस्पताल अंबाला के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और इस उपलब्धि के पीछे कैबिनेट मंत्री अनिल विज का सबसे बड़ा योगदान है, लेकिन कैबिनेट मंत्री को उस समय गुस्सा आ गया जब अपने ही अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आए और वहां अव्यवस्था देखकर उन्हें गुस्सा आ गया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश