
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अपने पांव के अंगूठे में आए फ्रैक्चर का एक्सरे के बाद उस समय भड़क गए जब उन्होंने अम्बाला में अव्यवस्था को देखा। अस्पताल में न तो ए.सी. काम कर रहा था और न ही एक्सरे मशीन की रील उपलब्ध थी। सीधा सीधा अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि इस अस्पताल को बनाने में मैंने जान लगाई है और आज हालात देखकर दुख और गुस्सा आ रहा है। गुस्साए अनिल विज ने कहा कि जो-जो दोषी है सबको टांग दूंगा।
मैंने जान लगा दी थी इस अस्पताल के लिए
बता दें कि मंत्री अनिल विज ने अपने पांव के अंगूठे में आए फ्रैक्चर का एक्सरे अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल में कराया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें एक सप्ताह और आराम करने की सलाह दी है। इसी दौरान सिविल अस्पताल में अनियमितताएं देख उन्होंने सिविल अस्पताल में अव्यवस्थाएं देख फटकार लगाई…अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर भड़के विज बोले मैंने जान लगा दी थी इस अस्पताल के लिए, एक्स-रे की रीलें नहीं हैं, कौन लेने जाएगा? एसी तुम्हारे नहीं चलते, कौन चलवाएगा? सत्यानाश कर दिया, सारी जांच करवाऊंगा, जो-जो जिम्मेदार है टांगूँगा...मैं छोडूंगा नहीं...
डॉक्टर और स्टाफ मेंटिनेंस तक नहीं करवा रहे
अस्पताल अधिकारियों के सामने उन्होंने खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि जो मशीनें पूरे अम्बाला में नहीं है वह मशीन उन्होंने इस अस्पताल में लगवाई और आज वह मशीनें बंद पड़ी हुई है। डॉक्टर और स्टाफ मेंटिनेंस तक नहीं करवा रहे, ये सीधा सरकार को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने मौके पर ही अतिरिक्त मुख्य सचिव को आदेश दिए कि इस मामले की गहनता से की जांच की जाए और जो भी जिम्मेदार पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।
अस्पताल अंबाला के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि, मंत्री अनिल विज का सबसे बड़ा योगदान
गौरतलब है कि अम्बाला कैंट का नागरिक अस्पताल अंबाला के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और इस उपलब्धि के पीछे कैबिनेट मंत्री अनिल विज का सबसे बड़ा योगदान है, लेकिन कैबिनेट मंत्री को उस समय गुस्सा आ गया जब अपने ही अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आए और वहां अव्यवस्था देखकर उन्हें गुस्सा आ गया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई।
related

.webp)
युवा मॉक पार्लियामेंट में सीएम सैनी ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों, राहुल गांधी पर भी कसे तंज, कहा - कांग्रेस को विपक्ष की गरिमा की भी कोई चिंता नहीं

पहली बार सेवानिवृत्त गैर-आईएएस अधिकारी को राज्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया, कौन हैं नए चुनाव आयुक्त देवेंद्र सिंह कल्याण
.webp)
मंत्री अरविन्द शर्मा बोले - प्रदेश में बदमाशों के लिए कोई जगह नहीं, सीएम पहले ही कह चुके बदमाश हरियाणा छोड़ दें..नहीं तो..!!
Latest stories

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

सीएम ने कहा 'आपातकाल' के काले दौर का महिलाओं को ने डटकर किया सामना, गुरुग्राम में मॉक पार्लियामेंट में संबोधित कर रहे थे सीएम