loader
The Haryana Story | शरबत विवाद में फटकार के बाद बाबा रामदेव की पतंजलि को एक और झटका, डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ अपमानजनक विज्ञापन पर रोक

शरबत विवाद में फटकार के बाद बाबा रामदेव की पतंजलि को एक और झटका, डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ अपमानजनक विज्ञापन पर रोक

पतंजलि को निर्देश दिया कि वह डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ किसी तरह का भ्रामक अथवा नकारात्मक विज्ञापन प्रसारित न करे

प्रतीकात्मक तस्वीर

शरबत विवाद में फटकार के बाद बाबा रामदेव की पतंजलि को अब दिल्ली हाईकोर्ट से डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ अपमानजनक विज्ञापन चलाने के मामले में झटका लगा है। न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा ने डाबर की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ अपमानजनक विज्ञापन प्रसारित करने पर रोक लगा दी। न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा ने पतंजलि को निर्देश दिया कि वह डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ किसी तरह का भ्रामक अथवा नकारात्मक विज्ञापन प्रसारित न करे।

पतंजलि के विज्ञापन में दावा किया गया कि किसी अन्य निर्माता को च्यवनप्राश तैयार करने का ज्ञान नहीं

डाबर ने अपनी याचिका में उच्च न्यायालय के समक्ष तर्क रखा कि पतंजलि स्पेशल च्यवनप्राश, विशेष तौर से डाबर च्यवनप्राश और सामान्य रूप से च्यवनप्राश का अपमान कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे विज्ञापन न केवल उनके प्रोडक्ट को बदनाम करते हैं, बल्कि उपभोक्ताओं को गुमराह भी करते हैं। डाबर की याचिका के मुताबिक पतंजलि के विज्ञापन में यह दावा किया गया है कि किसी अन्य निर्माता को च्यवनप्राश तैयार करने का ज्ञान नहीं है। डाबर ने कहा, यह सामान्य अपमान है। उसने कहा, पंतजलि के विज्ञापनों में (आयुर्वेदिक औषधि/दवा के संबंध में) भ्रामक व गलत बयान दिए गए हैं। इसमें डाबर च्यवनप्राश के साथ अपमानजनक तुलना की गई है।

अन्य ब्रांड्स को सामान्य कहना भ्रामक, गलत व नुकसानदायक

डाबर ने कहा, च्यवनप्राश एक पारंपरिक आयुर्वेदिक औषधि है और इसे ड्रग्स व कॉस्मेटिक अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार ही तैयार करना होता है। ऐसे में अन्य ब्रांड्स को सामान्य कहना भ्रामक, गलत व नुकसानदायक है। डाबर ने यह भी आरोप लगाया कि पतंजलि के विज्ञापन में इस बात का संकेत भी दिया गया है कि दूसरे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स से स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो सकता है। मामले की अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी। फिलहाल पतंजलि च्यवनप्राश के विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। डाबर ने कहा कि पतंजलि पहले भी इस तरह के विवादास्पद विज्ञापनों के लिए सुप्रीम कोर्ट में अवमानना के मामलों का सामना कर चुका है, जिससे साफ है कि वह अक्सर ऐसा करता है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×