loader
The Haryana Story | 'तुमने अपने आपको यहां का मालिक समझ लिया'..,सिविल अस्पताल में अव्यवस्थाओं को देख भड़के विज, स्टाफ को लगाई कड़ी फटकार

'तुमने अपने आपको यहां का मालिक समझ लिया'..,सिविल अस्पताल में अव्यवस्थाओं को देख भड़के विज, स्टाफ को लगाई कड़ी फटकार

मंत्री अनिल विज ने अस्पताल में अव्यवस्थाओं को देख पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर चल रहे एमआरआई व सीटी स्कैन सेंटर के स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज आज दोपहर अम्बाला छावनी के सिविल अस्पताल में अपने पांव के अंगूठे का एक्स-रे कराने पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल में अव्यवस्थाओं को देख पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर चल रहे एमआरआई व सीटी स्कैन सेंटर के स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई। कैबिनेट मंत्री अनिल विज को यह शिकायत मिल रही थी कि एमआरआई व सीटी स्कैन सेंटर में जांच के लिए आने वाले मरीजों को चार-चार दिन बाद जांच रिपोर्ट मिल रही है जिस पर वह भड़क गए।

मैंने इस अस्पताल को बनाने में पूरी जान लगा दी और तुम यहां लापरवाही बरत रहे हो

उन्होंने सेंटर स्टाफ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि “मरीजों को यहां पर चार-चार दिनों तक रिपोर्ट नहीं मिलती, यदि अब कोई शिकायत आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी, सेंटर को तुमने मजाक बना रखा है, मरीजों को यदि दिक्कत आई तो कड़ी कार्रवाई होगी, मैंने इस अस्पताल को बनाने में पूरी जान लगा दी और तुम यहां लापरवाही बरत रहे हो, मरीज को उसी दिन ही टेस्ट की रिपोर्ट मिलनी चाहिए”। 

हर मरीज का कार्ड बनना चाहिए

उन्होंने कहा कि “यह सेंटर पीपीपी मोड पर है जिसका मतलब एक पी जनता, एक पी प्राइवेट और एक पी पार्टनरशिप है, जोकि सरकार के साथ है। मगर यहां तुमने अपने आपको यहां का मालिक समझ लिया।” मंत्री अनिल विज ने मौके पर मौजूद सिविल अस्पताल की पीएमओ डा. पूजा पेंटल व अन्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सिविल अस्पताल में पीपीपी मोड पर चल रहे एमआरआई व सीटी स्कैन सेंटर, हार्ट सेंटर व डायलिसिस सेंटर में आने वाले हर मरीज का कार्ड बनना चाहिए और इसके बाद उनकी जांच व चैकअप होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट मिलनी चाहिए। 

तीनों सेंटरों में कंप्यूटराइज्ड सिस्टम होना चाहिए

उन्होंने कहा कि अधिकारी रजिस्टर लगाकर इनकी रिपोर्ट चैक करें कि सीटी स्कैन के बाद मरीज को कब रिपोर्ट दी गई। यहां जो मरीज आ रहे हैं उनका पूरा कार्ड बनाया जाए। तीनों सेंटरों में कंप्यूटराइज्ड सिस्टम होना चाहिए। वहीं, मंत्री अनिल विज को आज सिविल अस्पताल में सफाई व्यवस्था में भी कमी मिली जिस पर उन्होंने मौके पर अधिकारियों से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सफाई में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी मंत्री अनिल विज सिविल अस्पताल में पहुंचे थे तो यहां उन्हें एसी बंद मिले थे व अन्य अव्यवस्थाएं मिली थी जिस पर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई थी। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×