.webp)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने गुरूग्राम में एक पिता द्वारा अपनी बेटी को तीन गोलियां मारे जाने के संबंध में आज कहा कि इस संबंध में अभी जांच जारी है और कोई तथ्य सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि पारिवारिक संबंध बिगड़ रहे हैं, जिस पर काफी गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए। विज आज चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों द्वारा गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी को उसके पिता द्वारा तीन गोलियां मारे जाने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
बसे हुए शहर में नालियां-नाले बनाना आसान नहीं
गुरुग्राम में गत दिनों मानसून की बरसात के बाद सड़कों पर पानी निकासी न होने को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है, संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘जब गुरुग्राम बसा था उस समय विपक्ष की ही सरकारें थी। उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि जब भी कोई शहर बसता है तो समय पानी निकासी के लिए नाले-नालियों व सड़कों की योजना बनाई जाती है क्योंकि बसे हुए शहर में नालियां-नाले बनाना आसान नहीं है अर्थात विपक्ष ने अपने कार्यकाल में यह कार्य नहीं किया’’। इसके परिणामस्वरूप आज पानी निकलने के रास्ते नहीं है और अंधाधुंध वहां पर लगातार निर्माण कार्य जारी है। विपक्ष ने अपने कार्यकाल के दौरान शहर को बसाने के लिए एक प्रणालीबद्ध योजना नहीं बनाई, जिसका आज लोगों को कष्ट भुगतना पड रहा है।
इस प्रकार की भाषा आज तक किसी ने भी प्रधानमंत्री के बारे में नहीं बोली
प्रधानमंत्री जी के बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा की टिप्पणी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब को मनोचिकित्सक से अपनी जांच करवानी चाहिए क्योंकि इस प्रकार की भाषा आज तक किसी ने भी प्रधानमंत्री के बारे में नहीं बोली है। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी जिन देशों में गए हैं वे देश है और वहां पर भी लोग रहते है। इन देशों के साथ भी अंतर्राष्ट्रीय संबंध रखने चाहिए क्योंकि हमारा व्यापार बनता है।
सभी देशों के साथ हिंदुस्तान के मधुर संबंध हो, इस बारे में प्रधानमंत्री लगातार प्रयास कर रहे
प्रधानमंत्री जी घाना, ब्राजील व त्रिनिदाद इत्यादि देशों में गए हैं। विज ने कहा कि सभी देशों के साथ हिंदुस्तान के मधुर संबंध हो, इस बारे में प्रधानमंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने विदेश नीति को सफल बताते हुए कहा कि हमारी विदेश नीति आज चरम पर है। विश्व में सभी जगहों पर भारत का नाम आदर व सम्मान के साथ लिया जाता है क्योंकि प्रधानमंत्री विदेशों के साथ अपने संबंध मधुर कर रहे है।
related
.webp)
.webp)
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने वाले असिस्टेंट इंजीनियर 'सस्पेंड' के बाद कुछ ही घंटे में 'बहाल'...क्या है माजरा ?

कानून- व्यवस्था पर हाई लेवल मीटिंग : फिरौती मामलों और महिला सुरक्षा पर मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश, पुलिस अधिकारी मुस्तैदी से करें काम

गुरुग्राम में पानी निकासी मुद्दे पर विज का 'विपक्ष' पर पटलवार, बोले - 'जब गुरुग्राम बसा था उस समय विपक्ष की ही सरकारें थी'
Latest stories

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के लिए नामित हुआ ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’...अंतिम घोषणा का इंतजार, लैंडस्केप के बारे में विस्तार से जानें

पड़ोसी मुल्क में भी गूंजती है ‘ॐ नम: शिवाय’ की धुन, यहां भी हैं भगवान शिव के अनेक ऐतिहासिक मंदिर
.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा