
हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में रविवार को सुबह एक हलवाई की दुकान पर बदमाशों ने हमला किया। इस हमले में तीन बदमाश बाइक पर आकर दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे दुकानदार घायल हो गए। बदमाशों ने दुकान पर 2 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की और उनके नाम पर पर्चा फेंका। घटना के बाद दुकान पर दूध देने आए एक व्यक्ति को भी गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।
मौके पर हुए हमले में बदमाशों ने दुकान में 40 राउंड फायरिंग की, जिससे दुकानदार को गोली लगी। दुकानदार को गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों ने दुकान पर छोड़े गए पर्चे में 2 करोड़ रुपए की मांग की और इस पर धमकियां दीं कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो दुकानदार को दुकान नहीं चलाने दिया जाएगा।
हमले के पीछे की कहानी:
बाइक पर आए तीन बदमाश शहर की तरफ से आए थे और फिर पुरानी मंडी की तरफ फरार हो गए। महिला थाना और सदर थाना करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर हैं, लेकिन बदमाशों को पुलिस का कोई भय नहीं था।
पुरानी अनाज मंडी में हमला:
घटना की जानकारी के अनुसार, हमले का माध्यम पुरानी अनाज मंडी के पास स्थित मातू राम हलवाई की दुकान थी। दुकान पर सुबह का समय था और हलवाई मातू राम जलेबी और अन्य मिठाई बना रहे थे। इसी बीच, बदमाश बाइक पर आकर दुकान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे।
पुलिस का नाम पर पर्चा:
हमले के बाद बदमाशों ने दुकान पर एक पर्चा फेंका, जिसमें लिखा था कि दुकान के मालिक से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी जा रही है और अगर यह राशि तैयार नहीं की गई, तो कोई दुकान नहीं चलाएगा। पर्चे में बदमाशों के नाम भी थे, जिनमें भाऊ गैंग के नीरज फरीदपुर, भाऊ रिटोली और काला खर्मपुरिया शामिल थे।
इतिहास दोहराया जा रहा है:
यह घटना गोहाना में पहले भी हुई थी। लगभग 6 साल पहले भी मातू राम हलवाई की दुकान पर फायरिंग की गई थी। उस समय भी बदमाशों ने 50 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी, और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि इस बार फिर से हमला होने से गोहाना में दहशत का माहौल है और पुलिस तत्पर है बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए।
related
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ