loader
The Haryana Story | 'तेरे दो भाइयों का मर्डर कर चुके, अब तेरी बारी...जेल में बंद बदमाश ने फ़ोन कर वकील को दी जान से मारने की धमकी

'तेरे दो भाइयों का मर्डर कर चुके, अब तेरी बारी...जेल में बंद बदमाश ने फ़ोन कर वकील को दी जान से मारने की धमकी

एडवोकेट दोनों मर्डर का गवाह है और केस भी खुद ही लड़ रहा है, उसे केस वापस लेने को लेकर धमकी दी गई

जींद के वकील विनोद बंसल

जींद के वकील विनोद बंसल को जेल से फोन कर जान से मारने की धमकी मिली है। एडवोकेट का आरोप है कि जेल के अंदर बंद बदमाश प्रदीप उर्फ गट्टा ने धमकी देते हुए कहा कि तेरे दो भाइयों का हम हत्या कर चुके हैं और अब तेरी बारी है। एडवोकेट दोनों मर्डर का गवाह है और केस भी खुद ही लड़ रहा है, उसे केस वापस लेने को लेकर धमकी दी गई है। सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धमकी देने वाला आरोपी एडवोकेट के बड़े भाई के मर्डर में मुख्य आरोपित है।

10 दिन के अंदर अब तेरा और तेरे परिवार का नंबर

विनोद बंसल ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत देते हुए बताया कि वह 30 जुलाई को सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर अपने चैंबर में मौजूद था तो उस उसके मोबाइल पर एक कॉल आई जोकि ट्रूकॉलर पर कॉलर का नाम प्रदीप लिखा आया था। उसने कॉल अटेंड की तो कॉल करने वाले ने उसे गंदी गलियां देते हुए धमकी दी कि 10 दिन के अंदर तुझे और तेरे परिवार को भी तेरे भाई की तरह ही गोलियां मारकर खत्म कर देंगे। फिर 11 बजकर 22 मिनट पर उसी नंबर से कॉल आई और फिर से गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और अपना नाम प्रदीप गट्टा बताया और कहा कि तेरे भाई को भी उसने और बलजीत पोकरी खेड़ी वगैरा ने मारा था और अब तेरा और तेरे परिवार का नंबर है।

इस केस में बलजीत, धर्मेंद्र गैंग व इनके शूटरों को सजा हो चुकी

इसके बाद एक बजकर 10 मिनट पर भी कई बार उसे कॉल करके धमकी दी और इस बार कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि वह प्रदीप गट्टा का भाई बोल रहा है। विनोद बंसल ने बताया कि 16 अप्रैल 2016 को बलजीत पोकरीखेड़ी व धर्मेंद्र पहलवान गैंग ने उसके बड़े भाई पुरुषोतम को आपराधिक षडयंत्र रचकर किराए के शूटरों से गोली मरवा दी थी। पुरुषोतम की बाद में मौत हो गई थी। इस केस में बलजीत, धर्मेंद्र गैंग व इनके शूटरों को सजा हो चुकी है।

प्रदीप उर्फ गट्टा शूटर भी आरोपी है, जो इस समय जींद जेल में बंद है..

उस केस में अदालत से फरार होकर व जमानत पर बाहर आकर फिर से 23 नवंबर 2021 को बलजीत, धर्मेंद्र गैंग ने अपने तीन शूटरों से उसके दूसरे बड़े भाई श्याम सुंदर बंसल की 9 गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। इसका थाना शहर जींद में मामला दर्ज है। इस मामले में प्रदीप उर्फ गट्टा शूटर भी आरोपी है, जो इस समय जींद जेल में बंद है। विनोद बंसल और उसके परिवार को पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा दी हुई है। विनोद बंसल ने आशंका जताई है कि किसी भी वक्त उस पर व उसके परिवार पर ये गैंग जानलेवा हमला कर सकता है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×