loader
The Haryana Story | मंत्री विज जल्द करेंगे हरियाणा का दौरा, बोले- मैं नए व पुराने कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए बकायदा एक टीम बना रहा हूं..

मंत्री विज जल्द करेंगे हरियाणा का दौरा, बोले- मैं नए व पुराने कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए बकायदा एक टीम बना रहा हूं..

मंत्री विज बोले - ‘मैं हरियाणा का वरिष्ठ विधायक हूं, मैं सात बार विधानसभा चुनाव जीता हूं, मैं जल्द ही 15 अगस्त के आसपास सारे जिलों के नए व पुराने कार्यकर्ताओं को मिलूंगा

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने पूरे हरियाणा के दौरे के संबंध में कहा कि ‘‘मैं जल्द ही 15 अगस्त के आसपास सारे जिलों के नए व पुराने कार्यकर्ताओं को मिलूंगा और मैं नए व पुराने कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए बकायदा एक टीम बना रहा हूं जो मेरे कार्यक्रमों को आयोजित करेगी’’। विज चंडीगढ़ में उनके पूरे हरियाणा के दौरे के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

मेरे समय के कई पुराने कार्यकर्ता हैं, जो मुझे मिलना चाहते हैं....

उन्होंने बताया कि ‘‘सारे हरियाणा के प्रत्येक जिलों से कार्यकर्ता उनके पास मिलने के लिए आते रहते हैं, कि आप हमारे पास आईए, वो मुझे बुलाना चाहते हैं, और जल्द ही 15 अगस्त के आसपास सारे जिलों के नए व पुराने कार्यकर्ताओं को मिलूंगा’’। उन्होंने कहा कि मेरे समय के कई पुराने कार्यकर्ता हैं, जो मुझे मिलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नए कार्यकर्ताओं से भी वह मिलेंगें और क्योंकि नए कार्यकर्ताओं के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। 

मेरे बराबर भारतीय जनता पार्टी में जीता हुआ कोई विधायक ओर नहीं

विज ने कहा कि ‘‘मैं हरियाणा का वरिष्ठ विधायक हूं, मैं सात बार विधानसभा चुनाव जीता हूं और मेरे बराबर भारतीय जनता पार्टी में जीता हुआ कोई विधायक ओर नहीं है, इसलिए पार्टी के काम को आगे बढाने के लिए सारे हरियाणा का दौरा करूंगा और इस दौरान कोई भी कहीं पर कोई मीटिंग भी नहीं करूंगा’’। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं कार्यकताओं को मिलने के कार्यक्रम बनाऊंगा तथा इस संबंध में कार्यकर्ताओं को सूचना दे दी जाएगी और एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं से मिला जाएगा। यदि कुछ लोगों के घर जाकर मिलना पडेगा तो उनके घर जाकर भी मैं उनसे मिलूंगा’’। 

जैसे बच्चा सुबह उठकर रोने लग जाता, उसी प्रकार सुरजेवाला सुबह उठकर बोलने लग जाते

विज कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विज ने कहा कि ‘‘जैसे बच्चा सुबह उठकर रोने लग जाता है उसी प्रकार सुरजेवाला जी सुबह उठकर बोलने लग जाते हैं, जबकि कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री पूरी तरह से निगाह रखे हुए हैं तथा कानून व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए प्रयास कर रहे है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×