loader
The Haryana Story | हरियाणा के 'इस गांव' की काली सिंह बाबा करते हैं रक्षा...सर्प दंश व ओलावृष्टि से भी कभी गांव को नहीं हुआ नुकसान

हरियाणा के 'इस गांव' की काली सिंह बाबा करते हैं रक्षा...सर्प दंश व ओलावृष्टि से भी कभी गांव को नहीं हुआ नुकसान

काली सिंह बाबा धाम पर हजारों श्रद्धालुओं ने टेका माथा, मन्नत पूरी होने पर किया दूध खीर का भंडारा, हरियाणा-यूपी सहित कई प्रदेशों से हजारों श्रद्धालु काली सिंह बाबा धाम पर हर रविवार करते है पूजा अर्चना

नाग के रूप में आज भी विराजमान है बाबा काली सिंह पानीपत जिले से करीब 15 किलोमीटर दूर पानीपत-हरिद्वार रोड पर बाईपास से लगते जलालपुर प्रथम गांव में काली सिंह बाबा का भव्य मंदिर है। मान्यता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से बाबा के दरबार में मन्नत मांगता है, वो जरूर पूर्ण होती है। मान्यता है कि बाबा काली सिंह नाग के रूप में आज भी विराजमान है और कभी कभी भक्तों को दर्शन देते हैं। जिस व्यक्ति को बाबा दर्शन देते हैं, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यहां से कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटता है।

मन्नत पूरी होने पर दूध-खीर का प्रसाद तैयार करते श्रद्धालु। 

हर रविवार को श्रद्धालुओं का लगता है तांता

प्रत्येक रविवार को काली सिंह बाबा मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है. श्रद्धालु यहां आकर पूजा-आराधना करते हैं. रविवार का दिन इस मंदिर के लिए काफी विशेष माना जाता है।  भक्त इस दिन यहां बाबा को दूध और खीर का भोग लगाते हैं। बाबा काली सिंह मंदिर में आस-पास के गांवों से ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।  बाबा अपने भक्तों को निराश वापस नहीं लौटने देते। वो श्रद्धा और सच्चे मन से मांगी गई मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। 

मन्नत पूरी होने पर धाम पर आकर श्रद्धालु लगाते है खीर का भंडारा  

बाबा काली सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य प्रीतम रावल, सतपाल, सोनू रावल, नरेश आदि ने बताया कि विभिन्न प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी होने पर धाम पर आकर ही खीर के भंडारे का आयोजन अपनी श्रद्धा अनुसार करते है। जबकि आस-पास गांवों से ग्रामीण परिवार सहित वर्ष में एक या दो बार धाम पर आकर ही भोजन बनाकर बाबा को भोग लगाते है और परिवार की सुख-शांति की कामना करते हैं।

बाबा काली सिंह धाम पर पूजा अर्चना करने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब।

सर्प डस व ओलावृष्टि में भी इस गांव को नहीं हुआ कभी नुकसान

पानीपत जिले की तहसील बापौली के गांव जलालपुर प्रथम गांव में स्थित बाबा काली सिंह मंदिर का अपना एक अलग इतिहास है। बाबा काली सिंह इस गांव की हर प्रकार से रक्षा करते हैं। मान्यता है कि इस गांव में अगर किसी को सर्प डस लेता है तो उसको कोई नुकसान नहीं होता और ओलावृष्टि में भी इस गांव की फसलें खराब नहीं होती है। लोगों का मानना है कि बाबा काली सिंह उनकी हर प्रकार से रक्षा करते है। बाबा काली सिंह को पशुओं के मुफ्त इलाज के लिए भी जाना जाता है। बाबा काली सिंह ने आयुर्वेद के माध्यम से पशुओं को बीमारियों से बचाने का कार्य किया था, जिसके कारण उन्हें दूर-दूर तक प्रसिद्धि मिली। 

भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, घंटों लाइन में करना पड़ा इंतजार

बाबा काली सिंह धाम पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर श्रद्धालुओं को जहां घंटो जाम में फंसा रहना पड़ा। वहीं दूसरी और पूजा अर्चना करने के लिए भी घंटो लाइन में खड़े  होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।

बाबा कालीसिहं धाम पर लाईन में खड़े होकर अपनी बारी का इंजतार करते श्रद्धालु।

 

 

Join The Conversation Opens in a new tab
×