loader
The Haryana Story | नरवाना में भव्य रूप से मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा, 750 गांवों की समस्या के समाधान का लक्ष्य,10 जिला स्तरीय अस्पतालों का होगा उद्घाटन

नरवाना में भव्य रूप से मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा, 750 गांवों की समस्या के समाधान का लक्ष्य,10 जिला स्तरीय अस्पतालों का होगा उद्घाटन

मंत्री बेदी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जहां मेडिकल चेकअप और ब्लड डोनेशन कैंप लगाएगा, वहीं वन विभाग ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाएगी। यह जानकारी हरियाणा सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े में विभागवार, गांववार, बूथवार और वार्डवार विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य लोगों तक सीधे लाभ पहुंचाना है। मंत्री बेदी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जहां मेडिकल चेकअप और ब्लड डोनेशन कैंप लगाएगा, वहीं वन विभाग ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाएगा। सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट दिव्यांगजनों को अंग-वितरण, मोटर व्हीकल, ट्राईसाइकिल जैसी जरूरत की सहायता उपलब्ध कराएगा।

पंचायत विभाग एक-एक समस्या का समाधान करने का लक्ष्य लेकर चलेगा

पंचायत विभाग 750 गांवों की एक-एक समस्या का समाधान करने का लक्ष्य लेकर चलेगा, चाहे वह आयुष्मान कार्ड बनवाने का मामला हो या अंबेडकर आवास योजना अथवा पेयजल समस्या। शिक्षा विभाग छात्रवृत्ति पाने वाले छात्रों का सम्मान समारोह करेगा और उनकी हर आवश्यकता पूरी करने का प्रयास होगा। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी विभाग 75 सड़कों के सुधारीकरण की शुरुआत करेगा, वहीं लगभग 10 जिला स्तरीय अस्पतालों का उद्घाटन भी इन्हीं दिनों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लेबर डिपार्टमेंट श्रमिक परिवारों की समस्याओं का समाधान करेगा, जिसमें बेटियों की शादियों के लिए शगुन योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शामिल होगा।

चाहे खेत की फसल हो, मकान गिरा हो, पशु की मौत हुई हो या कोई अन्य हानि—हर व्यक्ति को मुआवजा मिलेगा

बरसात से हुए नुकसान को लेकर मंत्री बेदी ने कहा कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में भारी बारिश ने हरियाणा समेत कई पड़ोसी राज्यों को प्रभावित किया। पंजाब और हिमाचल में तबाही हुई, लेकिन हरियाणा को मुख्यमंत्री की सतर्कता और अधिकारियों-कर्मचारियों की तत्परता के कारण बचा लिया गया। जहां भी समस्या आई, वहां तुरंत ट्रांसफार्मर, मोटर और राहत सामग्री पहुंचाई गई। 

मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने भरोसा दिलाया कि किसी भी किसान या गरीब परिवार को उसके नुकसान की भरपाई के बिना नहीं छोड़ा जाएगा। चाहे खेत की फसल हो, मकान गिरा हो, पशु की मौत हुई हो या कोई अन्य हानि—हर व्यक्ति को मुआवजा मिलेगा। इसके लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल गांववार खोला गया है। यदि किसी गांव में यह पोर्टल नहीं खुला है तो लोग जनप्रतिनिधियों या अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।  मंत्री बेदी ने कहा कि सरकार के पास पर्याप्त बजट है और मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि "हरियाणा का एक भी व्यक्ति अपने नुकसान की क्षतिपूर्ति से वंचित न रहे।"

Join The Conversation Opens in a new tab
×