जीएसटी की दरों में कमी का अर्थव्यवस्था और आम आदमी के जीवन पर क्या असर पड़ सकता है, यह बताने के लिए भाजपा जल्द ही अपने शीर्ष नेताओं को जमीन पर उतार सकती है। बता दें कि केंद्र सरकार ने जीएसटी की 4 दरों को केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत में समेट दिया है। इससे देश के हर आम परिवार को 10 से 15 हजार रुपए प्रति वर्ष की बचत हो सकती है।
विस्तृत जानकारी दी जाएगी
केंद्र सरकार के स्तर पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल,अश्विनी वैष्णव अपने-अपने स्तर पर जीएसटी दरों में कमी के लाभ गिना चुके हैं। अब अपने विभागों के अनुसार अन्य मंत्री भी जीएसटी दरों के बारे में जानकारी देंगे। इसमें कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रालय से संबंधित जानकारी देंगे। जीएसटी दरों में कमी का कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, वाहन, एमएसएमई और अन्य सेक्टरों पर क्या असर पड़ेगा, इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
केंद्र सरकार के कार्यों का लाभ आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी
गौरतलब है कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से एक पखवाड़े का सेवा कार्यक्रम भी मनाने जा रही है। इसमें केंद्र सरकार के कार्यों का लाभ आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। इस योजना में जगह-जगह कार्यक्रम कर लोगों को केंद्र सरकार के कार्यों की जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा के संगठन के पदाधिकारी, सांसद-विधायक और राज्य सरकारों में मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस और अन्य कार्यक्रम कर लोगों को जीएसटी दरों में होने वाली कमी के लाभ बताएंगे। अब इन कार्यक्रमों के साथ-साथ भाजपा नेता लोगों को जीएसटी दरों में कमी के बारे में भी जानकारी देंगे।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश