इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला 25 सितम्बर को रोहतक में आयोजित होने वाली देवीलाल की जयंती को लेकर पूरे हरियाणा के दौरे पर हैं, इसी कड़ी में अभय सिंह चौटाला आज 25 सितंबर को रोहतक में होने वाली इनेलो की रैली को लेकर निमंत्रण देने सुनारिया गांव में पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होने हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। खासकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज और हुड्डा उनके निशाने पर रहे। वहीं तंबाखू पर 40% जीएसटी लगाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तंबाखू पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगाकर सरकार ने हरियाणा के बुजर्गो का अपमान किया है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा से इस कदर डरे हुए हैं कि...
वहीं अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा के मंत्री अनिल विज को नौटंकी करार देते हुए कहा कि नौटंकी करने की उनकी आदत बन गई है, इसलिए उन्हें रामलीला में भाग लेना चाहिए। साथ उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा से इस कदर डरे हुए हैं कि उन्होंने डर की वजह से 2024 में बीजेपी की सरकार बनवा दी। भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा के किसानों की जमीन लूटने का काम किया है। जीएसटी को लेकर भी अभय सिंह चौटाला ने केंद्र सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा पहले तो यूपी जनता के पैसे को लूट लिया और अब राहत देने की बात कर रहे हैं क्या लुटे हुए पैसे को केंद्र सरकार वापस लौट आएगी यही नहीं उन्होंने तंबाकू पर जीएसटी बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह हरियाणा के बुजुर्गों के साथ धोखा किया गया है।
अब लूट और झूठ की दुकान बंद हो चुकी
जेजेपी पार्टी को लेकर भी बोले कि अब लूट और झूठ की दुकान बंद हो चुकी है, जेजेपी पार्टी का कुछ नहीं बचा है धान की फसल की खरीद को लेकर भी हरियाणा सरकार को कटघरे मैं खड़ा करते हुए अभय सिंह चौटाला बोले के किसान धान की फसल लेकर मंडी में पहुंच रहा है लेकिन अभी तक सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है और बाद में यह ओने पौने दामों पर खरीदने का काम करेंगे। वहीं दुबई में होने वाले एशिया कप भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की भारतीय टीम ने पहले भी पाकिस्तान की टीम को रौंदा है और आज फिर पाकिस्तान की टीम को बुरी तरह से भारतीय टीम हर आएगी।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश