loader
The Haryana Story | अम्बाला में यूनिटी मार्च का भव्य आयोजन, पूर्व मंत्री असीम गोयल ने राहुल गांधी और कांग्रेसी नेताओं को लिया आड़े हाथ

अम्बाला में यूनिटी मार्च का भव्य आयोजन, पूर्व मंत्री असीम गोयल ने राहुल गांधी और कांग्रेसी नेताओं को लिया आड़े हाथ

दिल्ली ब्लास्ट और वोट चोरी मुद्दे पर दी प्रतिक्रिया

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मेरा युवा भारत और जिला प्रशासन अंबाला की ओर से यूनिटी मार्च का भव्य आयोजन किया गया। यह मार्च राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देश प्रेम का संदेश लेकर सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौक से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से निकाला गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री असीम गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर, उपस्थित युवाओं को नशा मुक्ति एवं आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाई तथा उपस्थित युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, एस.डी.एम. दर्शन कुमार, मेरा युवा भारत दिल्ली एवं हरियाणा के निर्देशक लाल सिंह, अंबाला उप-निदेशक सुरमई शर्मा सहित प्रशासन एवं संगठन के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस दौरान असीम गोयल ने दिल्ली में हुए ब्लास्ट और वोट चोरी की बात कह रही कांग्रेस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद राहुल गांधी कांग्रेस चोरी के आरोप लगाएंगे। 

पटेल ने देश के 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की एकता की नींव रखी थी

असीम गोयल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की एकता की नींव रखी थी। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज का यह यूनिटी मार्च युवाओं को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश देता है। पूर्व मंत्री ने कहा कि आज का युवा देश की सबसे बड़ी ताकत है और जब यह युवा संगठित होकर राष्ट्रहित में आगे बढ़ेगा, तभी सच्चे अर्थों में एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सपना साकार होगा। उन्होंने युवाओं को नशामुक्त समाज की दिशा में आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने की शपथ भी दिलाई। यूनिटी मार्च के दौरान बड़ी संख्या में युवा, स्कूली छात्र, सामाजिक संगठन और अधिकारी शामिल हुए। मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए एकता के प्रतीक नारों के साथ आगे बढ़ा। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति का परिचय दिया। 

वोट चोरी कांग्रेस की गुटबाजी और गलत नीतियों से हुई

इस दौरान असीम गोयल ने वोट चोरी की बात कर रहे राहुल गांधी और कांग्रेसी नेताओं को आड़े हाथों लिया। बता दें कि आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा अंबाला से वोट चोरी के मुद्दे को लेकर अभियान शुरू कर रहे हैं। इस पर कटाक्ष करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस पार्टी के नेता चुनाव के बीच में विदेश यात्राएं करते हों वो वोट चोरी की ही बात करेंगे। जबकि हमारे नेता जनता के बीच रहते हैं। उन्होंने कहा कि वोट चोरी कांग्रेस की गुटबाजी और गलत नीतियों से हुई है। गोयल ने कहा कि 2014 से कांग्रेस का यह विधवा विलाप चल रहा है। आज अंबाला में कर रहे हैं,कल प्रदेश के अलग हिस्सों में होगा। राहुल गांधी और हुड्डा इसी तरह लगे रहे तो एक दिन पूरी कांग्रेस चोरी हो जाएगी। 

इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम

दिल्ली में हुई घटना से पूरा देश रोष में है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए असीम गोयल ने कहा इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और देश के गृह मंत्री साफ कह चुके हैं कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। असीम गोयल ने इस मुद्दे पर सियासत कर रहे लोगों को भी कड़े शब्दों में नसीहत दी।

Join The Conversation Opens in a new tab
×