loader
The Haryana Story | भगवान बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री पंवार, बोले - छोटी सी उम्र से ही समाज में चेतना लाने के काम किए

भगवान बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री पंवार, बोले - छोटी सी उम्र से ही समाज में चेतना लाने के काम किए

प्रकृति रक्षक भगवान बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज के साथ-साथ जनमानस को जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए जागृत करने का काम किया

हरियाणा के पंचायत एवं विकास, खनन एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रकृति रक्षक भगवान बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज के साथ-साथ जनमानस को जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए जागृत करने का काम किया। उन्होंने छोटी सी उम्र से ही समाज में चेतना लाने के लिए कार्य किए। हमें भगवान बिरसा मुंडा के दिखाए रास्ते पर चलते हुए अपनी प्राचीन संस्कृति और विरासत को बचाने में योगदान देना चाहिए। कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं जनजातिय गौरव दिवस पर फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित कनवेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत की।इस अवसर पर बल्लभगढ़ से विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

वनवासी कल्याण आश्रम के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा भी की

वहीं फरीदाबाद में स्थापित वनवासी कल्याण आश्रम के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम के दौरान वनवासी कल्याण आश्रम के विद्यार्थियों ने वनवासी वीरों की गाथा... सुनाकर उनके बलिदान और संघर्ष से रूबरू करवाया। पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा एक महान योद्धा होने के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे। उन्होंने आदिवासी समाज में जागृति लाने का कार्य किया वहीं समाज के समस्त लोगों को प्रकृति से प्रेम करने की अलख भी जगाई। वहीं देश को आजादी दिलाने के उद्देश्य से उलगुलान आंदोलन चलाकर सक्रिय रूप से भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि हमें संत और वीर-महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। 

मुंडा ने प्रकृति को बचाने को लेकर समाज में नई अलख जगाने का काम किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का प्रयास है समाज के लोग संत-महात्माओं और वीर-महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलकर देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। इसी के चलते संत-महापुरुषों की जयंतियों पर सरकार द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने प्रकृति को बचाने को लेकर समाज में नई अलख जगाने का काम किया। उनकी सोच को आगे बढ़ाना व जिंदा रखने के लिए सभी को आगे आना होगा। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि अनेक यातनाएं झेली, लेकिन प्राणी मात्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। अनेक वीर महान योद्धाओं ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। युवाओं को उन योद्धाओं के जीवन संघर्ष से परिचित होना चाहिए। हमें अपने इतिहास की जानकारी होनी चाहिए। 

भगवान बिरसा मुंडा के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान भी किया

उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे और प्रकृति के दोहन को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ ही हमारा जीवन संभव है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सतीश नांदल, भाजपा जिला अध्यक्ष सोहन पाल सिंह, फरीदाबाद मेयर परवीन जोशी, एसडीएम मंयक भारद्वाज, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य संदीप जोशी, जिला परिषद के चेयरमैन विजय लोहिया, वनवासी कल्याण आश्रम के महामंत्री सुरेंद्र शर्मा, डा. कुनाल, महामंत्री प्रवीन चौधरी आदि मौजूद रहे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×