loader
The Haryana Story | पानीपत के स्कूल में एक साथ 12 छात्राएं बीमार, प्रार्थना सभा में चक्कर खाकर गिरी, स्कूल प्रशासन में मचा हडक़ंप

पानीपत के स्कूल में एक साथ 12 छात्राएं बीमार, प्रार्थना सभा में चक्कर खाकर गिरी, स्कूल प्रशासन में मचा हडक़ंप

गांव जलमाना स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं प्रार्थना सभा के दौरान अचानक चक्कर आकर नीचे गिर गई

हरियाणा के पानीपत जिले के गांव जलमाना स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं प्रार्थना सभा के दौरान अचानक चक्कर आकर नीचे गिर गई। जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया। जिनको उपचार के लिए बापौली गांव के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पानीपत के सिविल अस्पताल भेज दिया। 12 छात्राओं में से 3 छात्राओं को छुट्टी मिल गई है, जबकि अन्य छात्राओं का उपचार चल रहा है। हालांकि सभी छात्राओं की तबीयत सही बताई जा रही है।

आनन-फानन में सभी को स्पेशल वार्ड में भर्ती किया गया

जानकारी मुताबिक घटना बापौली खंड के गांव जलमाना स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जलमाना में सोमवार सुबह प्रार्थना सभा के दौरान अचानक 12 छात्राएं चक्कर आकर नीचे गिर गई। ये देखकर स्कूल प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में सभी छात्राओं को वहां से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बापौली में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल रेफर किया गया। अचानक सिविल अस्पताल में एक साथ 12 छात्राओं के बीमार हालत में पहुंचने से डॉक्टरों में हडक़ंप की स्थिति बन गई। आनन-फानन में सभी को स्पेशल वार्ड में भर्ती किया गया। जहां वे उपचाराधीन है। सभी छात्राओं की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है।

इन बच्चों को दलिया पसंद नहीं था

इस विषय में वार्डन सीमा का कहना है कि विभाग के निर्देशानुसार सोमवार को दलिया व दूध बच्चों को दिया जाता है, लेकिन इन बच्चों को दलिया पसंद नहीं था। इसलिए इन्होंने दो-दो चम्मच ही दलिया खाया है। खाली पेट होने के कारण छात्राओं को चक्कर आए हैं। 

सभी छात्राओं ने सुबह दलिया व दूध खाया

इस विषय में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जलमाना के प्रधानाचार्य ज्ञानीराम कौशिक ने बताया कि हॉस्टल में 138 छात्राएं रहती है। सभी छात्राओं ने सुबह दलिया व दूध खाया है। प्रार्थना सभा के दौरान अचानक ये छात्राएं चक्कर आकर गिर गई। जिनको तुरंत उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल रैफर कर दिया। जहां पर सभी की हालत अच्छी है। अगर दलिया खाने से बच्चियां बीमार होती तो अन्य छात्राओं को भी इस प्रकार एक्टिविटी हो सकती थी,लेकिन ऐसा नहीं है। छात्राओं ने हो सकता है दलिया कम खाया हो। जिस कारण उन्हे गैस व अन्य किसी कारण से चक्कर आ गए हो। 

बच्चियों को उल्टियां, पेट में दर्द, सिर में दर्द की समस्या थी

इस विषय में सीएमओ डा. विजय मलिक का कहना है कि सभी बच्चियों को उल्टियां, पेट में दर्द, सिर में दर्द की समस्या थी। खाद्य विभाग की टीम ने स्कूल पहुंच कर दलिया का सैंपल लिया है। जांच के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है,लेकिन सभी छात्राओं की तबीयत ठीक है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×