loader
The Haryana Story | हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई : लिंगानुपात सुधार करने में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारी सस्पेंड

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई : लिंगानुपात सुधार करने में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारी सस्पेंड

विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने सभी जिलों के प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस वर्ष 920 तक लिंगानुपात का आंकड़ा ले जाने का प्रयास करें

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुआ दी जिलों के अधिकारियों को सस्पेंड किया है, बता दें कि विभाग ने ये कार्रवाई लिंगानुपात में सुधार करने में बरती गई लापरवाही तथा लिंगानुपात की दर गिरने के कारण की है। विभाग ने सिरसा जिले की पीएचसी जट्टांवाली के मेडिकल ऑफिसर तथा सोनीपत जिले के हलालपुर के एसएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परस्पर सामंजस्य स्थापित करके इस वर्ष 920 तक लिंगानुपात का आंकड़ा ले जाने का प्रयास करें। उन्होंने लिंगानुपात में वांछित सुधार करने में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य विभाग के 2 अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया।

अवैध गर्भपात के ममलों की रिवर्स-ट्रैकिंग करवाने तथा पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने के निर्देश

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कम लिंगानुपात वाले 6 जिलों सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर, चरखी-दादरी, मेवात और झज्जर जिले के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और उनको सिविल सर्जनों के साथ मिलकर लिंगानुपात बढ़ाने के लिए सक्रिय कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त जिलों के उपायुक्तों को अवैध गर्भपात के ममलों की रिवर्स-ट्रैकिंग करवाने तथा पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। सुधीर राजपाल ने शहरी क्षेत्र की गरीब तबके की बस्तियों में नगर निकाय संस्थाओं के साथ मिलकर सभी नवजात बच्चों के पंजीकरण को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। 

लिंग जांच व अवैध गर्भपात की रोकथाम से जुड़े मामलों में कड़ी कार्रवाई

उन्होंने लिंगानुपात के मामले में राज्य की परफॉर्मन्स बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे पूर्व सुधीर राजपाल ने राज्य में लिंगानुपात में सुधार को लेकर ‘राज्य टास्क फोर्स’ की बैठक की भी अध्यक्षता की। इस बैठक में लिंग जांच व अवैध गर्भपात की रोकथाम से जुड़े मामलों में कड़ी कार्रवाई और निगरानी को मजबूत करने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने लिंगानुपात में सुधार करने में बरती गई लापरवाही तथा लिंगानुपात की दर गिरने के कारण सिरसा जिले की पीएचसी जट्टांवाली के मेडिकल ऑफिसर तथा सोनीपत जिले के हलालपुर के एसएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। 

सीडीआर को अब अदालत में सबूत के तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा

बैठक में निर्णय लिया गया कि अवैध एमटीपी व लिंग निर्धारण गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) को अब अदालत में सबूत के तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएनडीटी से संबंधित अदालती मामलों के विवरण हेतु एक एमआईएस पोर्टल विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की गृह सचिव को डीओ पत्र लिखकर पीएनडीटी मामलों को पॉक्सो कोर्ट में शामिल करने का अनुरोध किया जाएगा ताकि ऐसे मामलों का त्वरित निपटारा हो सके। पीएनडीटी मामलों में कम सजा दर को देखते हुए कुछ वकीलों को राज्य मुख्यालय पर नियुक्त/संलग्न करने की संभावनाएं तलाशने का फैसला किया गया।

Join The Conversation Opens in a new tab
×