loader
The Haryana Story | ऐतिहासिक चिल्ली झील की उपेक्षा पर कांग्रेस सांसद ने जताई चिंता, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

ऐतिहासिक चिल्ली झील की उपेक्षा पर कांग्रेस सांसद ने जताई चिंता, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

पत्र में उन्होंने चिल्ली झील के पुनर्जीवन, सौंदर्यीकरण और दीर्घकालिक संरक्षण के लिए तुरंत कार्रवाई करने की मांग की

फतेहाबाद की ऐतिहासिक चिल्ली झील की उपेक्षा पर सिरसा लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को विस्तृत पत्र भेजा है। उन्होंने चिल्ली झील के पुनर्जीवन, सौंदर्यीकरण और दीर्घकालिक संरक्षण के लिए तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। कुमारी सैलजा ने अपने पत्र में लिखा है कि चिल्ली झील न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि फतेहाबाद की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान का भी अहम हिस्सा है।

झील का पुनर्निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ

उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों की शिकायतों के अनुसार झील का पुनर्निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। सांसद ने बताया कि चिल्ली झील का विकसित होने पर इसे एक आकर्षक पर्यटन स्थल बनाया जा सकता है, जिससे रोजगार व आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि दिशा बैठकों में झील के लिए करोड़ों रुपये स्वीकृत हुए पर धरातल पर कोई संतोषजनक परिणाम नहीं दिखता। सैलजा ने मुख्यमंत्री से अब तक हुए कार्यों की जांच, बजट का ऑडिट और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की मांग की। साथ ही सुझाव दिया कि पुनर्जीवन व सौंदर्यीकरण के लिए एक समग्र मास्टर प्लान विशेषज्ञों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों की सहभागिता से बनाया जाए। 

वोट चोर- गद्दी छोड़ अभियान के तहत जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन आज

उन्होंने आशा जताई कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से चिल्ली झील को पुनर्जीवित कर इसे एक प्रमुख पर्यटन और सांस्कृतिक स्थल के रूप में विकसित किया जा सकेगा। कांग्रेस के वोट चोर- गद्दी छोड़ अभियान के तहत 21 नवंबर को यानि आज सिरसा के लघु सचिवालय में जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा। इस प्रदर्शन में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह शामिल होंगे। इसके साथ ही सिरसा की सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कुमारी सैलजा भी इस धरना-प्रदर्शन में भाग लेंगी। कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर राज्य सरकार के खिलाफ जनआवाज को मजबूती देने की अपील की है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×