loader
The Haryana Story | 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' : 14 दिनों में 4071 अपराधी सलाखों के पीछे, इनमें 874 कुख्यात अपराधी

'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' : 14 दिनों में 4071 अपराधी सलाखों के पीछे, इनमें 874 कुख्यात अपराधी

'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' के तहत पिछले 14 दिनों से जारी इस विशेष अभियान ने अब तक कुल 4071 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया

'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' के तहत पिछले 14 दिनों से जारी इस विशेष अभियान ने अब तक कुल 4071 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। एक ही दिन में अपराधियों पर 18 नवंबर के दिन पुलिस की कार्रवाई विशेष रूप से उल्लेखनीय रही, जहां राज्य भर में व्यापक स्तर पर छापेमारी और धरपकड़ की गई। पुलिस ने अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' के तहत 106 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस की यह कार्रवाई यहीं नहीं रुकी, बल्कि अन्य विभिन्न मामलों में संलिप्त 217 अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार, संदिग्ध अपराध में संलिप्त कुख्यात अपराधियों की कुल गिरफ्तारी का आंकड़ा अब 874 तक पहुंच चुका है, जबकि अन्य मामलों में गिरफ्तार अपराधियों की संख्या 3197 हो गई है।

दहशत फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई

विस्तृत जानकारी देते हुए आईजी एससीबी राकेश आर्य ने बताया कि संगीन अपराधों और अवैध हथियारों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस अपराध की दुनिया में हथियारों के बल पर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई है। इसी कड़ी में आर्म्स एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 33 मामले दर्ज किए गए और 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। हत्या के प्रयास (अटेम्प्ट टू मर्डर) के 18 मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 29 आरोपियों को दबोचा है, जबकि हत्या जैसे जघन्य अपराध के 6 मामलों में 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाया गया है जिलावार कार्रवाई पर नजर डालें तो सफलता की इस कहानी में झज्जर पुलिस ने सबसे अग्रणी भूमिका निभाई है। 

कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी 

झज्जर जिले में पुलिस ने बेहतरीन कार्यशैली का परिचय देते हुए सर्वाधिक 13 मामलों में 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, साइबर सिटी गुरुग्राम की पुलिस ने भी 9 मामलों में 11 अपराधियों को और जींद पुलिस ने 4 मामलों में 9 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। एक ही दिन में 77 नई हिस्ट्रीशीट (पर्सनल फाइल) खोली गई हैं, जो इस पूरे अभियान के दौरान अब तक की दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसके साथ ही अब कुल खोली गई हिस्ट्रीशीट्स की संख्या 337 तक पहुंच गई है। करनाल पुलिस ने वीरवार जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। 

दो अलग-अलग सनसनीखेज गोलीबारी की घटनाओं का पर्दाफाश

19 नवंबर 2025 को पुलिस की तत्परता ने दो अलग-अलग सनसनीखेज गोलीबारी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पहली बड़ी कार्रवाई सीआईए-1 की टीम निरीक्षक संदीप सिंह और उप निरीक्षक जयपाल सिंह ने की, जिन्होंने खुफिया तंत्र और तकनीकी जांच का बेहतरीन उपयोग करते हुए 29 अक्टूबर को अल्फा सिटी स्थित सागा म्यूजिक कंपनी के ऑफिस पर हुई गोलीबारी की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में रोहतक के रहने वाले कुख्यात अपराधी अरुण कुमार उर्फ अनु सुनारा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरμतार किया है। वहीं, घरौंडा थाना पुलिस ने 13 अक्टूबर की रात को एक सीएनजी पेट्रोल पंप पर हुई गोलीबारी के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सोमवीर को गिरफ्तार कर लिया है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×