loader
The Haryana Story | विपक्ष पर भड़के अनिल विज, बोले - कई नेता घुसपैठियों के सबसे बड़े हिमायती

विपक्ष पर भड़के अनिल विज, बोले - कई नेता घुसपैठियों के सबसे बड़े हिमायती

मंत्री विज ने कहा ये नेता घुसपैठियों के लिए वोट और राशन कार्ड बनवाने तक की पैरवी करते हैं, जो देशहित के खिलाफ है

तृणमूल कांग्रेस की ममता बैनर्जी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जैसे कई नेता घुसपैठियों के सबसे बड़े हिमायती हैं। उक्त आरोपी लगते हुए हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने विपक्षी दलों पर कड़ा हमला बोला। विज ने कहा कि देश के लिए खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों को समर्थन देना किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता। मंत्री विज ने कहा ये नेता घुसपैठियों के लिए वोट और राशन कार्ड बनवाने तक की पैरवी करते हैं, जो देशहित के खिलाफ है।

बिहार चुनाव को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए गए धांधली के आरोप पूरी तरह गलत

कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी के बयानों पर टिप्पणी करते हुए अनिल विज ने तंज कसा और कहा कि राहुल गांधी चुनाव हारने के बाद बच्चों की तरह बहाने बनाते हैं। उन्होंने कहा जैसे कोई बच्चा परीक्षा में फेल होने पर कुर्सी टूटने या स्याही गिरने का बहाना करता है। मंत्री ने बिहार चुनाव को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए गए धांधली के आरोपों को पूरी तरह गलत और बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि जब तक पोलिंग एजेंट लिखकर शिकायत नहीं देते, सिर्फ बाहर के लोगों के बयान देने से धांधली सिद्ध नहीं होती। 

एजेंटों ने मौके पर आपत्ति क्यों नहीं की

विज यहीं नहीं रुके उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि यह सिर्फ माहौल बनाने की कोशिश है। प्रशांत किशोर द्वारा बिहार में लोकतंत्र के साथ अन्याय वाले बयान पर विज ने सवाल उठाते हुए कहा न उनकी पार्टी की कोई सीट आई, न उनका कोई उम्मीदवार जीता। ऐसे में उनके बयान की कोई विश्वसनीयता नहीं बचती। पंजाब कांग्रेस नेता बंडीग के वोट चोर-गद्दी छोड़ वाले बयान पर विज ने कहा कि नकली वोटों की शिकायत यदि थी, तो उनके एजेंटों ने मौके पर आपत्ति क्यों नहीं की। विज ने कहा असल में नकली वोटों की परंपरा कांग्रेस की ही रही है। इंदिरा गांधी भी जाली वोटों के आधार पर चुनाव याचिका हार चुकी थीं।

Join The Conversation Opens in a new tab
×