loader
The Haryana Story | पोस्टर वार और पीएम मोदी के दौरे पर कुमारी सैलजा बोलीं - हरियाणा को सिर्फ 'बातें' नहीं, सौगात मिले

पोस्टर वार और पीएम मोदी के दौरे पर कुमारी सैलजा बोलीं - हरियाणा को सिर्फ 'बातें' नहीं, सौगात मिले

प्रधानमंत्री के कुरुक्षेत्र दौरे को लेकर कुमारी शैलजा का कटाक्ष, बोले प्रधानमंत्री का पहले भी हरियाणा दौरा हुआ था लेकिन करना पड़ा रद्द, अगर आते हैं तो हरियाणा को सौगात देकर जाएं

कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद कुमारी शैलजा करनाल में कांग्रेस नेता पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा के निवास पर पहुंची। जहां पर उन्होंने कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा के साथ परिवारिक बातचीत की और उसके साथ-साथ हरियाणा की ताजा राजनीति पर भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की और पत्रकारों के पार्टी में पोस्टर वार के सवाल पर कहा कि पार्टी में पोस्टर वार कोई नई बात नहीं है, बल्कि हरियाणा कांग्रेस में बीते 20–25 वर्षों में इस तरह की घटनाओं का एक लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि अब पार्टी नेतृत्व यह सुनिश्चित करना चाहता है कि हर निर्णय में सबसे पहले जनता और कार्यकर्ताओं के हित को प्राथमिकता दी जाए। नए प्रदेश अध्यक्ष से उन्हें उम्मीद है कि संगठन को एकजुट करने में सभी सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।

कुलदीप शर्मा का घर मेरा अपना घर

कुलदीप शर्मा के निवास पर पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर सैलजा ने कहा कि उनका परिवार शुरू से ही सौहार्द और आदर देने वाला रहा है। उन्होंने कहा कि पंडित चिरंजीलाल शर्मा जी के समय से हमारा पारिवारिक नाता रहा है, यहां आना मेरे अपने घर आने जैसा है। पीएम मोदी के 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र दौरे पर बोलीं—आना चाहिए, पर सौगात भी मिलनी चाहिए। कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सैलजा ने कहा कि पीएम जरूर आएं, यह अच्छी बात है। लेकिन हरियाणा को कोई ठोस सौगात भी दें—सिर्फ कागजों वाली नहीं। हम पुरानी सीएम सिटी में खड़े हैं, बताइए यहां कौन-सी स्मार्टनेस आई? उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मजदूरों, किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों की चिंता पर भी बात करेंगे।

पोस्टर पर कालिख पोते जाने के सवाल पर कहा—‘किसी की हो सकती है शरारत

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम के पोस्टरों पर कालिख पोतने की घटना को लेकर सैलजा ने कहा कि उन्हें इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या पता किसी ने शरारत की हो। बिना तथ्य जाने टिप्पणी करना ठीक नहीं।

हरियाणा में बढ़ते अपराध पर प्रशासन को दी नसीहत

राज्य में क्राइम और ड्रग्स नेटवर्क पर बोलते हुए सैलजा ने कहा कि हरियाणा में अपराध का बड़ा जाल फैला हुआ है। प्रशासन वही करता है जो शासन चाहता है। अब लग रहा है अधिकारी काम करना चाहते हैं, लेकिन सवाल यह है कि पहले अपराध पनपने क्यों दिया गया? उन्होंने उम्मीद जताई कि नए डीजीपी अपराध नियंत्रण में सख्ती दिखाएंगे।

बिहार उपचुनाव और वोट चोरी पर टिप्पणी

बिहार में महागठबंधन की हार पर सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी पहले ही बीजेपी के चुनावी तौर-तरीकों को लेकर आगाह कर चुके थे।उन्होंने कहा कि वोट चोरी, फर्जी वोटिंग और टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग से लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। लोकतंत्र को बचाने में सबसे बड़ी भूमिका जनता की है, और मीडिया का दायित्व भी कम नहीं है। 

14 दिसंबर को कांग्रेस की एसआईआर रैली

शैलजा ने बताया कि 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की बड़ी रैली होगी, जिसमें राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि करोड़ों हस्ताक्षर राष्ट्रपति को सौंपे जाएंगे ताकि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित हो सके।

Join The Conversation Opens in a new tab
×