सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार चुलकाना धाम को देव दर्शन योजना के तहत चमकाएगी। उन्होंने कहा कि भजन सम्राट कन्हैया मित्तल और श्याम भक्तों द्वारा पानीपत से चुलकाना श्री श्याम भव्य निशान यात्रा न केवल सनातन धर्म को मजबूत करेगी, अपितु राष्ट्रीय एकता की भावना को भी सशक्त बनाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आस्था के बड़े केन्द्र चुलकाना धाम पर आने वाले भक्तों को बेहतर सड़कें और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रविवार को श्री नवयुवक खाटूश्याम मित्र मंडल के सौजन्य एवं भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के नेतृत्व में पानीपत से चुलकाना धाम तक आयोजित श्री श्याम भव्य निशान यात्रा में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा शामिल हुए।
बेहतरीन सड़कें व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी
पदयात्रा में खाटू नरेश की जय, हारे के सहारे की जय, तीन बाणधारी की जय, शीश के दानी की जय के जयकारों के बीच सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने श्याम भक्तों को संबोधित किया। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि बाबा श्याम के चरणों मे चुलकाना धाम निरन्तर आने का उन्हें भी सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। श्रद्धालुओं की गहरी आस्था के केंद्र चुलकाना धाम को देव दर्शन योजना के तहत विकसित करते हुए बेहतरीन सड़कें व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम का आदेश है, श्रद्धालुओं के लिए हम सब मिलकर चुलकाना धाम को चमकाएंगे।
यह पदयात्रा श्रद्धालुओं के साथ-साथ आमजन में जागरूकता लाएगी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व प्रदेश में समान भाव से विकास किया जा रहा है। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की भव्य निशान यात्रा की पदयात्रा के लिए सराहना करते हुए कहा कि उनके विचार सनातन धर्म को मजबूत बनाने और आमजन को राष्ट्रीय एकता के भाव के साथ जोड़ने के हैं। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा श्रद्धालुओं के साथ-साथ आमजन में जागरूकता लाएगी और लोगों में जोश एवं उत्साह भरने का काम करेगी। इस पदयात्रा में समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना भी शामिल हुए।
भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला
उल्लेखनीय है कि पानीपत से समालखा चुलकाना धाम तक श्री नवयुवक खाटू श्याम मित्र मंडल के सौजन्य से भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के नेतृत्व में श्री श्याम भव्य निशान यात्रा निकाली गई जिसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी जिला डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी को सौंपी गई, जगह-जगह पुलिसकर्मी के तैनात किए गए। भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला और श्री श्याम बाबा के जयकारे लगाए वही निशान यात्रा में अनेक प्रकार की झाकियां भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी। श्री श्याम बाबा के जयकारों से समालखा गूंजता रहा। यात्रा में सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा और समालखा हल्का विधायक मनमोहन भड़ाना ने भाग लिया। निशान यात्रा में श्रद्धालु श्याम बाबा के भजनों पर झूमते दिखाई दिए।
वीआईपी कल्चर का त्याग करते हुए लाइन में लगकर श्री श्याम बाबा के दर्शन किए
यात्रा को लेकर अनेक स्थानों पर भंडारे आयोजित किए गए। यात्रा का समालखा में प्रवेश करते ही सर्विस रोड पर जाम लगा रहा। चुलकाना शिव चौक पर यात्रा पर क्रेनों में ऊपर से फूल बरसा कर ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर स्वागत किया। कन्हैया मित्तल में वीआईपी कल्चर का त्याग करते हुए लाइन में लगकर श्री श्याम बाबा के दर्शन किए। समालखा में रमेश अग्रवाल भाजी वालों की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी रमेश अग्रवाल व पूर्व पार्षद श्याम सुंदर बरेजा ने श्याम भक्तों को यहां पहुंचने पर स्वागत किया।
बाबा के चरणों में सच्चे मन से मांगने पर हर मनोकामना होती है पूर्ण
उन्होंने कहा कि बाबा के दरबार कोई छोटा-बड़ा नहीं है यहां पर सभी श्याम भगत है और उन्होंने उस पर ब्रह्मा के लिए अपने शीश का दान दिया। बाबा के चरणों में सच्चे मन से मांगने पर हर मनोकामना पूर्ण होती है। सुबह से लेकर देर शाम तक नेशनल हाईवे, शहर के अलावा गांव चुलकाना में श्री श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया गया जिस वातावरण भक्तिमय में तब्दील हो गया। श्याम भगत कि जेब से पर्स चोरी कर लिया। पानीपत के विकास नगर निवासी सुरेंद्र ने बताया कि वह निशान यात्रा में शामिल होकर गांव चुलकाना धाम जा रहा था। जब वह गांव सिवाह व पानीपत के बीच पहुंचा तो इसी दौरान किसी ने उसकी जेब से पर्स चोरी कर लिया जिसमें नकदी आधार व पैन कार्ड था।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश