पानीपत किसान भवन में चौधरी छोटू राम जयंती पर सोमवार को हवन यज्ञ किया गया और उसके बाद चौ. छोटू राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों पर चलकर किसानों के हित में काम करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान भवन के प्रधान दिलबाग सिंह बिंझौल ने की। इस दौरान किसान भवन के उप प्रधान अनिल कादियान, युवा प्रधान बिंटू मलिक सहित जिलाभर से भारी संख्या में किसान मौजूद रहे। प्रधान दिलबाग बिंझौल ने कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी छोटू राम ने जीवनभर किसान, मजदूर व कमेरे वर्ग के हित में काम किया।
जिला एवं ब्लाक स्तर पर किसानों के मजबूत संगठन का गठन किया जाएगा
हमें चौधरी छोटू राम के आदर्शो एवं विचारों पर चलते हुए किसानों के हकों एवं अधिकारों की आवाज को बुलंद करना है। दिलबाग ने कहा कि पानीपत जिला एवं ब्लाक स्तर पर किसानों के मजबूत संगठन का गठन किया जाएगा और किसानों के हकों के लिये यूनियन को सडकों पर उतर कर धरना, प्रदर्शन करना पडेगा तो यूनियन उसके लिये भी तैयार है। वहीं उप प्रधान अनिल कादियान व युवा प्रधान बिंटू मलिक ने कहा कि जिलाभर में अभियान चलाकर किसान यूनियन के साथ ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोडने का काम करेंगे। इस मौके पर किसान भवन में अखंड जोत प्रज्जवलित की गई, जोकि अब 24 घंटे जलती रहेगी। जिला परिषद के उपाध्यक्ष आर्य सुरेश मलिक ने कहा कि किसान भवन में अब हर रविवार को हवन यज्ञ किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मलिक पंचगामा के प्रधान राजकुमार मलिक, सरपंच पति सुधीर मलिक, पूर्व प्रधान सुरेश दहिया, शमशेर पूनिया डिडवाडी, प्रताप दहिया एडवोकेट, रिशीपाल नांदल जाटल, हरपाल बिंझौल पूर्व सरपंच, दिलावर धौंचक, दयानन्द बिन्झौल, शमशेर सींक, मनोज जागलान नौल्था, आर्य अजय कुंडू, सतनाराण बांगड कवि, नरेंद्र बबैल, बिजेंद्र आटा, सत्ता शाहपुर, सुरेंद्र कुटानी, चतुर्भुज बुडशाम, अशोक बिजेवा, जोगेंद्र इसराना, सतपाल नौल्था, जगदीश लाखु बुवाना, कृष्ण अटावला, सुरेश छौक्कर नौहरा, देशराज जाटल सहित सैकडों किसान मौजूद रहे। वहीं किसान भवन के प्रधान दिलबाग बिंझौल ने गोहाना रोड स्थित पुराने शुगर मिल स्थित चौ. छोटू राम की प्रतिमा पर किसानों के साथ माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर शुगर मिल से बीएस हुड्डा, बिजेंद्र मलिक उग्राखेडी, काशीनाथ शाहू व किसान मौजूद रहे।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश