केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को करनाल जिले के गांव मूनक और सालवन का दौरा कर विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। दौरे के दौरान ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री का आत्मीय स्वागत किया। मंत्री ने दोनों गांवों में चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की और उन्हें गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सभी विभाग निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरे करें
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं का तेजी से विस्तार सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए सभी विभाग निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरे करें, ताकि लोगों को शीघ्र लाभ मिल सके। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को भी विकास योजनाओं की निगरानी और समुचित क्रियान्वयन पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मूनक में केंद्रीय मंत्री ने अंबेडकर भवन में पंचायत समिति के साथ बैठक कर गांव में चल रही योजनाओं पर चर्चा की।
मनोहर लाल द्वारा करनाल जिले के 9 बड़े गांवों को लिया गया है गोद
इस दौरान सरपंच ने लाइब्रेरी के लिए कंप्यूटर की मांग रखी। मंत्री ने गांव में पानी निकासी व्यवस्था, तालाब के सौंदर्यीकरण तथा अन्य आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा करीब 3 किलोमीटर लंबे कच्चे नाले को पक्का करवाने के कार्य को मंजूरी भी प्रदान की। इसके बाद मंत्री ने मूनक स्थित स्टेडियम का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि मनोहर लाल द्वारा करनाल जिले के 9 बड़े गांवों को गोद लिया गया है।
मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विकास किया जा रहा
यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसके तहत इन गांवों में स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप सड़क, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवन, खेल मैदान जैसी मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है। दौरे के दौरान पूर्व सांसद संजय भाटिया, सांसद प्रतिनिधि कवीन्द्र राणा, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, संबंधित विभागों के कर्मचारी, मूनक की सरपंच फूल कुमारी, सालवन के सरपंच जयबीर फौजी, मार्केट कमेटी अध्यक्ष प्रवीण राणा, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश, मंडल अध्यक्ष अमित राणा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश