loader
The Haryana Story | सजायाफ्ता की परेड कराना गलत, पुलिस जान-बुझ कर मेरे पति को गैंगस्टर साबित करने में लगी हुई : अनीता सिहाग

सजायाफ्ता की परेड कराना गलत, पुलिस जान-बुझ कर मेरे पति को गैंगस्टर साबित करने में लगी हुई : अनीता सिहाग

अनीता ने कहा - उसके पति कोई गैंगस्टर नहीं हैं बल्कि व समाज की भलाई के लिए कार्य करते थे, 2016 जाट आरक्षण में उम्र कैद की सजा मिली हुई है और मुझे इस बात का दुख नहीं गर्व है

मंगलवार को स्थानीय किसान भवन में जेल में बंद दिलजीत सिहाग की धर्मपत्नी अनीता सिहाग ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस जान बुझ कर उसके पति को गैंगस्टर साबित करने में लगी हुई हैं। कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद भी उसकी परेड करवाई जा रही है और फोटो डालकर यह कहा जा रहा है कि गैंगस्टर से बाथरूम साफ करवाया जा रहा है। उसने बताया कि उसके पति कोई गैंगस्टर नहीं हैं बल्कि व समाज की भलाई के लिए कार्य करते थे। मेरे पति को 2016 जाट आरक्षण में उम्र कैद की सजा मिली हुई है और मुझे इस बात का दुख नहीं गर्व है।

पुलिस गैंगस्टर मानती है तो खुलासा करें कि वह कौन से गैंग से जुड़ा हुआ है ?

अगर गैंगस्टर पुलिस मानती है तो इस बात का खुलासा करें कि वह कौन से गैंग से जुड़ा हुआ है। वहीं पर उसने बताया कि उसके परिवार में दो बच्चे हैं, वह अब ऐसे काम नहीं करते हैं। लेकिन पुलिस उसकी परेड कराने पर तुली हुई हैं। वहीं पर उन्होंने कहा कि जितने भी मुकदमे लगाए गए हैं उन सबकी रिटायर्ड जज से जांच करवानी चाहिए। वहीं पर उन्होंने कहा कि जब उसके पति पैरोल पर आए हुए थे तो उन पर गोलियां चलाई गई थी, जिसमें वह बच गए थे, लेकिन आरोपी आज तक पकड़े नहीं गए हैं। वहीं पर उन्होंने बताया कि उसके पति की रीढ़ की हड्डी मेंं दिक्कत है जिससे कोर्ट के आदेश पर उससे मेडिकल सुविधा देने के लिए मशीनें मंगवाई थी, लेकिन वह भी सुविधा प्रदान नहीं की गई।

यशपाल मलिक पर लगाए आरोप- मुकदमें दर्ज करवाकर सुध नहीं ली

वहीं पर 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन में दर्ज मुकदमों में संघर्ष समिति के प्रधान रहे यशपाल मलिक ने कोई सुध नहीं ली। न ही उनके परिवार की कोई सहायता प्रदान की। वहीं पर स्वीटी बुरा ने कहा कि जाट नेताओं को आगे आना चाहिए और पीड़ित परिवारों की मदद करनी चाहिए। लेकिन राजनीति के चलते वे सब चुप हैं। वहीं पर खाप पंचायतों को आगे आना चाहिए। इस मौके पर कंडेला खाप की महिला प्रधान व वकील भी उपस्थित रहे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×