मंगलवार को स्थानीय किसान भवन में जेल में बंद दिलजीत सिहाग की धर्मपत्नी अनीता सिहाग ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस जान बुझ कर उसके पति को गैंगस्टर साबित करने में लगी हुई हैं। कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद भी उसकी परेड करवाई जा रही है और फोटो डालकर यह कहा जा रहा है कि गैंगस्टर से बाथरूम साफ करवाया जा रहा है। उसने बताया कि उसके पति कोई गैंगस्टर नहीं हैं बल्कि व समाज की भलाई के लिए कार्य करते थे। मेरे पति को 2016 जाट आरक्षण में उम्र कैद की सजा मिली हुई है और मुझे इस बात का दुख नहीं गर्व है।
पुलिस गैंगस्टर मानती है तो खुलासा करें कि वह कौन से गैंग से जुड़ा हुआ है ?
अगर गैंगस्टर पुलिस मानती है तो इस बात का खुलासा करें कि वह कौन से गैंग से जुड़ा हुआ है। वहीं पर उसने बताया कि उसके परिवार में दो बच्चे हैं, वह अब ऐसे काम नहीं करते हैं। लेकिन पुलिस उसकी परेड कराने पर तुली हुई हैं। वहीं पर उन्होंने कहा कि जितने भी मुकदमे लगाए गए हैं उन सबकी रिटायर्ड जज से जांच करवानी चाहिए। वहीं पर उन्होंने कहा कि जब उसके पति पैरोल पर आए हुए थे तो उन पर गोलियां चलाई गई थी, जिसमें वह बच गए थे, लेकिन आरोपी आज तक पकड़े नहीं गए हैं। वहीं पर उन्होंने बताया कि उसके पति की रीढ़ की हड्डी मेंं दिक्कत है जिससे कोर्ट के आदेश पर उससे मेडिकल सुविधा देने के लिए मशीनें मंगवाई थी, लेकिन वह भी सुविधा प्रदान नहीं की गई।
यशपाल मलिक पर लगाए आरोप- मुकदमें दर्ज करवाकर सुध नहीं ली
वहीं पर 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन में दर्ज मुकदमों में संघर्ष समिति के प्रधान रहे यशपाल मलिक ने कोई सुध नहीं ली। न ही उनके परिवार की कोई सहायता प्रदान की। वहीं पर स्वीटी बुरा ने कहा कि जाट नेताओं को आगे आना चाहिए और पीड़ित परिवारों की मदद करनी चाहिए। लेकिन राजनीति के चलते वे सब चुप हैं। वहीं पर खाप पंचायतों को आगे आना चाहिए। इस मौके पर कंडेला खाप की महिला प्रधान व वकील भी उपस्थित रहे।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश