loader
The Haryana Story | पानीपत में सड़क सुरक्षा वाहन पॉलिसी की समीक्षा बैठक में बड़े फैसले, रिंग रोड व रेहड़ी मार्केट पर ज़ोर

पानीपत में सड़क सुरक्षा वाहन पॉलिसी की समीक्षा बैठक में बड़े फैसले, रिंग रोड व रेहड़ी मार्केट पर ज़ोर

रोड सेफ्टी पर सख्त हुए उपायुक्त, कहा, लापरवाही बर्दाश्त नहीं, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रात के समय रिफ्लेक्टर टेप लगाने अनिवार्य

जिला सचिवालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में रोड सेफ्टी एंड सुरक्षा वाहन पॉलिसी को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। बैठक में ,26 सूत्रीय एजेंडा पर एक एक करके विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक में सडक़ मरम्मत, कैमरे लगाने के अलावा कई अन्य जरूरी कार्यों पर चर्चा पर चर्चा हुई। उपायुक्त डॉ दहिया ने टोल संचालकों को निर्देश दिए की वो जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य से टोल की वसूली ना करें। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सडक़ सुरक्षा कार्यों और चल रहे प्रोजेक्ट्स की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक की शुरुआत रोड पोर्टल पर दर्ज सडक़ दुर्घटनाओं के विश्लेषण से हुई, जिसमें महीने वार दुर्घटना,मृत्यु एवं घायलों के आंकड़ों का विस्तृत अध्ययन किया गया।

किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी

उपायुक्त ने कहा कि दुर्घटना प्रबंधन और रोकथाम जिले की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए विभाग अपने स्तर पर त्वरित और ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करें। उपायुक्त दहिया ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि सडक़ सुरक्षा से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन विभागों के पास लंबित कार्य हैं, वे तय समय सीमा में हर हाल में पूरा करें। कार्य की कोताही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उपायुक्त डॉ दहिया ने एनएच 44 पर कैमरे लगाने, सडक़ चौड़ीकरण, पुरानी दुर्घटना संभावित जगहों के सुधार, नहर किनारे रेलिंग लगाने, शहर की मुख्य सडक़ों की मरम्मत और रिफाइनरी रोड सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। 

रिंग रोड बनाए जाने पर भी जोर दिया गया

बैठक में शहर में ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए एक अलग रेहड़ी मार्केट विकसित करने का प्रस्ताव भी रखा गया। उपायुक्त डॉ दहिया ने कहा कि शहरी व्यवस्था सुधारने के लिए रेहड़ी वालों को नाममात्र (न्यूमिनल) शुल्क पर समुचित स्थान उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि मुख्य सडक़ों पर अतिक्रमण न हो और यातायात सुचारू चले। बैठक में शहर में बढ़ते दबाव को देखते हुए रिंग रोड बनाए जाने पर भी जोर दिया गया, जिससे भारी वाहनों को शहर में प्रवेश न करना पड़े और सडक़ दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। उपायुक्त ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रात के समय दिखाई देने के लिए रिफ्लेक्टर टेप लगाने को अनिवार्य बताया और कहा कि पुलिस व परिवहन विभाग इस कार्य को अभियान के रूप में तुरंत शुरू करें।

जलभराव की समस्या खत्म करने के भी निर्देश दिए

डॉ दहिया ने एनएच 44 की सर्विस लेन पर अवैध पार्किंग हटाने, सेक्टर 13-17 की पार्किंग व्यवस्था सुधारने और समालखा क्षेत्र में जलभराव की समस्या खत्म करने के भी निर्देश दिए गए। उपायुक्त डॉ दहिया ने कहा कि शहर की यातायात समस्या तभी हल होगी जब सभी विभाग अपनी भूमिका गंभीरता से निभाएं। उपायुक्त ने बरसत रोड के कट को खुलवाने पर भी चर्चा कर वर्तमान स्थिति जानी। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं निगम आयुक्त डॉ पंकज, एसडीएम मनदीप कुमार, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना नवदीप नैन, सीएमओ डॉ विजय मलिक, डीडीपीओ राजेश शर्मा,डीईओ राकेश बूरा, डीईईओ सुभाष भारद्वाज, आरटीओ डॉ. नीरज जिंदल, डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×