जिले में प्रदूषण का स्तर लगातार खराब हो रहा है। पिछले एक महीने में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब करनाल का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 से नीचे दर्ज किया गया हो। इस समय शहर में AQI 250 से 300 के बीच बना हुआ है, जो लोगों की सेहत पर सीधा असर डाल रहा है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के एक्सईएन कमलजीत सिंह ने स्थिति और कार्रवाई को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
GRAP-3 नियम सख्ती से लागू
कमलजीत सिंह ने बताया कि वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए GRAP-3 के दिशा निर्देश जिले में पूरी सख्ती से लागू किए जा रहे हैं। इसके तहत सभी तरह के खनन कार्य बंद,बड़े कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पर रोक,रेडी-मिक्स कंक्रीट (RMC) प्लांट्स बंद,BS-3 और BS-4 वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेंगे।उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर एक कंपनी को नोटिस भी जारी किया गया है।
10 दिनों में सुधार की उम्मीद
कमलजीत ने कहा कि मौसम में बदलाव और प्रतिबंधों के चलते अगले 10 दिनों में AQI स्तर में सुधार देखने को मिल सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि GRAP-4 लागू होगा या नहीं, इसके बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी।
लोगों की सेहत पर खतरा
नवंबर महीने में लगातार बढ़े प्रदूषण ने बुजुर्गों,बच्चों और सांस व एलर्जी संबंधी मरीजों की परेशानी बढ़ा दी है। डॉक्टरों के अनुसार AQI 300 के आसपास पहुंचने पर सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और हार्ट पेशेंट्स को विशेष सावधानी बरतनी होती है।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश