अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ नवीन नैन भालसी के पानीपत कार्यालय पर राष्ट्रीय व राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर 36 बिरादरी के भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लिया क्योंकि आज के समय में राजनीतिक ध्रुवीकरण के कारण 36 बिरादरी के भाईचारे को ठेस पहुँचाने का काम किया गया है। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने अन्तरराष्ट्रीय जाट संसद के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मनु चौधरी दातल,संस्थापक अध्यक्ष रामावतार पलसानियां व राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत, अभिनंदन किया गया।
36 बिरादरी के भाईचारे को मजबूत करने का काम करेंगे
इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने राजस्थान,उत्तर प्रदेश,दिल्ली व हरियाणा के साथ-साथ अलग-अलग क्षेत्र से आए सभी सामाजिक व्यक्तियों व पदाधिकारियों के साथ संकल्प लिया कि प्रदेश के प्रत्येक कोने-कोने में जाकर सभी सामाजिक संगठनों के सहयोग से 36 बिरादरी के भाईचारे को मजबूत करने का काम करेंगे। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि मेरे लिए राजनीति बाद में कौम का भाईचारा सर्वोपरि है क्योंकि आज के समय हर व्यक्ति राजनीतिक पार्टियों से जुड़ा है जिससे अपने सामाजिक रिश्ते,भाईचारा एवं कौम को मजबूती न देकर आपस में मतभेद पैदा कर रहे हैं जोकि समाज के लिए बहुत घातक साबित हो रहा है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान अन्तरराष्ट्रीय जाट संसद के संस्थापक अध्यक्ष रामावतार पलसानियां, राष्ट्रीय अध्यक्ष मन्नू चौधरी दान्तल, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिरोही जैलदार, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अश्विनी गोयत, राष्ट्रीय सचिव अमृतलाल नान्दल, हरियाणा प्रदेश प्रतिनिधि बवानी सिंह किरमारा,उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष सिधार्थ तोमर,उत्तर प्रदेश सचिव अमित डबास,पाढा (करनाल) सरपंच दीपक कालीरामना,सुबेदार अमरजीत रूहल,पूर्व सूबेदार धर्मपाल जागलान, रामकिशन राठी गांजबड़ पूर्व XEN सुखबीर जागलान, हरियाणा प्रदेश सचिव प्रवीन जागलान, किदार सिह नौल्था, भाकियू प्रदेश प्रवक्ता मनोज जागलान, मनदीप दुहन, हरियाणा प्रधान महासचिव जसबीर ढाडा, NDRI प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश