इनलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो की बढ़ती लोकप्रियता से प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दल घबरा गए है और इसी के चलते उनके खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र रचे जा रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को अब उसी भाषा में जबाव दिया जाएगा और इसके लिए लीगल नोटिस भी भेजे जाएंगे। या तो उनकी छवि खराब करने वाले लोग सार्वजनिक रूप से माफी मांगे नहीं तो उन्हें अदालत का सामना करना पड़ेगा। इनेलो सुप्रीमों अभय सिंह चौटाला वीरवार को रोहतक पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरक्त की। इससे पहले वह लाखनमाजरा म् राष्ट्रीय बॉस्केटबाल खिलाड़ी हार्दिक राठी के परिजनों से मिले और शोकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
कांग्रेस व भाजपा से लोग परेशान हो चुके
उन्होंने इस घटना के लिए सीधे सीधे सरकारी सिस्टम को जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद अभय सिंह चौटाला इनेलो के वरिष्ठ नेता प्रदीप दांगी के आवास पर पहुंचे और दिवंगत माता श्री मूर्ति देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया। हुड्डा काम्पलेक्स में स्थित आयोजित कार्यक्रम में भी इनेलो सुप्रीमों अभय सिंह चौटाला ने शिरक्त की। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योगेश गुप्ता व भाजपा नेता मुकुल भारद्वाज ने अपने सैकडो साथियों के साथ कांग्रेस व भाजपा छोडकर इनेलो का दामन भी थामा। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा से लोग परेशान हो चुके है और इसलिए लगातार इनेलो पार्टी में शामिल हो रहे है।
इनेलो के बढ़ते जनाधार के चलते कांग्रेस व भाजपा पूरी तरह से बौखला गई
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो के बढ़ते जनाधार के चलते कांग्रेस व भाजपा पूरी तरह से बौखला गई है और इसी लिए उनके खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र रच कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वह चुप नहीं बैठने वाले है और इसका उसी भाषा में मुंह तोड जबाव भी दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा लाखनमाजरा में स्टेडियम बनाने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि पहले भगवंत मान हरियाणा को उसके हिस्से का पानी देने का काम करे, उसके बाद स्टेडियम बनाने की सोचे। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी नेता पंजाब से हरियाणा में आए उनके लोगों को सवाल करना चाहिए की हरियाणा को उसके हिस्से का पानी क्यों नहीं दिया जा रहा है।
यह घटना सीधे-सीधे सरकारी सिस्टम की लापरवाही
लाखनमाजरा में खेल स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान बास्केटबॉल पोल गिरने से हुई राष्ट्रीय खिलाडी हार्दिक राठी की मौत को लेकर कहा कि यह दुखद घटना है। उन्होंने कहा कि खेल स्टेडियमों में स्टील के पोल लगे हुए है और उनकी भी एक अवधि होती है, लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह घटना सीधे-सीधे सरकारी सिस्टम की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी खिलाड़ी के परिवार के साथ है और हर संभव सहायता की जाएगी। इस अवसर पर उमेद सिंह लोहान, डॉ. नफे सिंह लाहली, राकेश सहगल, सतीश नांदल रिठाल, इन्द्र सिंह ढुल, कृष्ण कौशिक एडवोकेट, विनोद अहलावत, डॉ. रणबीर हुड्डा, पन्ना लाल जैन, सूरज देहराज, रामकिशन मलिक, सतबीर सहरावत, बबलू नरवाल, भीम चिडी, सुधीर मलिक, वीरेन्द्र नांदल, राजेश कटवाडा, बल्लू खेडी साध, दलबीर राणा, सोनू कसरैटी, राजबीर वाल्मीकि, लक्की सरदार, अमरजीत नीटू प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश