loader
The Haryana Story | गीता महोत्सव प्रदर्शनी में उमड़ा जनसैलाब, हर स्टाल पर दिखा नवाचार और संस्कृति का संगम

गीता महोत्सव प्रदर्शनी में उमड़ा जनसैलाब, हर स्टाल पर दिखा नवाचार और संस्कृति का संगम

कृषि से लेकर आयुष तक विभागों की योजनाओं ने खींचा हर किसी का ध्यान, आगंतुकों में दिखा जबरदस्त उत्साह

आर्य महाविद्यालय के खेल परिसर में आयोजित गीता महोत्सव प्रदर्शनी का शुक्रवार को शहर के विधायक प्रमोद विज ने रीबन काटकर शुभारंभ किया। उद्घाटन के दौरान भारी भीड़ उमड़ी रही और लोगों में प्रदर्शनी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। विधायक विज ने सारे स्टालों का गहन अवलोकन किया और प्रदर्शनी को समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, नवाचार और स्वदेशी आत्मनिर्भरता का जीवंत संदेश प्रस्तुत करते हैं।

विधायक विज ने सारे स्टालों का अवलोकन किया 

आर्य महाविद्यालय के खेल परिसर में आयोजित गीता महोत्सव प्रदर्शनी का शुक्रवार को शहर के विधायक प्रमोद विज ने रीबन काटकर शुभारंभ किया। उद्घाटन के दौरान भारी भीड़ उमड़ी रही और लोगों में प्रदर्शनी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। विधायक विज ने सारे स्टालों का गहन अवलोकन किया और प्रदर्शनी को समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, नवाचार और स्वदेशी आत्मनिर्भरता का जीवंत संदेश प्रस्तुत करते हैं।

स्वदेशी—सिर्फ एक विकल्प नहीं, आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद

यह पहल समाज में सकारात्मक परिवर्तन और जनजागरूकता को बढ़ावा देती है। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम मनदीप कुमार, डीईओ राकेश बूरा, डीपीआरओ डॉ सुनील बसताडा सहित कई गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे। एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि स्वदेशी—सिर्फ एक विकल्प नहीं, आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद है। स्थानीय हाथों से बने उत्पाद सिर्फ सामान नहीं, हमारी संस्कृति की खुशबू और कारीगरों की मेहनत का सम्मान हैं। हमे स्वदेशी अपना कर देश को मजबूत बनाना चाहिए। 

केवाईसी की अनिवार्यता के बारे में स्पष्ट और उपयोगी जानकारी दी

प्रदर्शनी में विभागों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टाल अपने- अपने क्षेत्र की उपलब्धियों और योजनाओं को सामने लाने में सफल रहे। कृषि विभाग के स्टाल पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. अरविंद, दीपक और नेहा ने विभाग की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं, आधुनिक खेती तकनीकों और लाभकारी फसलों के बारे में आगंतुकों को विस्तार से बताया। पंजाब नेशनल बैंक के स्टाल पर एल.डी.एम. राजकुमार ने डिजिटल फ्रॉड से बचाव, सुरक्षित लेनदेन और केवाईसी की अनिवार्यता के बारे में स्पष्ट और उपयोगी जानकारी दी, जिससे लोगों में वित्तीय जागरूकता बढ़ी। 

ओपीडी सुविधा लोगों के लिए विशेष आकर्षण रही

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के स्टाल पर भावना ने बनाए गए उत्पादों और उनकी बढ़ती बाज़ार मांग पर प्रकाश डाला। उन्होंने 108 तरह की बूटियों से बने उत्पादों के चिकित्सीय और व्यावहारिक महत्व की जानकारी भी दी। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की पूनम ने धूप और अगरबत्ती निर्माण की प्रक्रिया, उपयोगिता और स्वरोजगार में इसकी भूमिका पर रोचक ढंग से प्रकाश डाला। आयुष विभाग की स्टाल पर लगाई गई ओपीडी सुविधा लोगों के लिए विशेष आकर्षण रही, जहाँ 20 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड की ओर से हिमांशी ने श्रमिकों के बच्चों को स्कूल की वर्दी, किताबों तथा सांस्कृतिक प्रतिभा विकास के लिए मिलने वाली वित्तीय सहायता योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई।

वन विभाग के स्टाल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे

रैडक्रॉस समिति के हरमेश और उनकी टीम ने समाज सेवा से जुड़े कार्यों और आमजन के जीवन में सुधार के लिए चल रही पहलों पर जानकारी साझा की। ऋषिकुलम स्टाल पर बिना दवा के उपचार, योग, प्राकृतिक चिकित्सा और वैलनेस संबंधी ज्ञान मोनिका द्वारा प्रस्तुत किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग तथा वन विभाग के स्टाल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। प्रदर्शनी में वन विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को विभिन्न किस्मों के पौधे उपलब्ध करवाए।

Join The Conversation Opens in a new tab
×