loader
The Haryana Story | केशव पार्क में बलराम कुश्ती दंगल में पहुंचे खेल मंत्री, खिलाड़ियों को नई खेल नीति के प्रमुख प्रावधानों के बारे में बताया

केशव पार्क में बलराम कुश्ती दंगल में पहुंचे खेल मंत्री, खिलाड़ियों को नई खेल नीति के प्रमुख प्रावधानों के बारे में बताया

खेल मंत्री ने प्रदेश के सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया कर कहा कि हरियाणा प्रदेश के खेल मैदान में करोड़ों रुपए की लागत से नए खेल के समान लगाने की अनुमति दे दी

कुरुक्षेत्र पहुंचे खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में केशव पार्क में बलराम कुश्ती दंगल में प्रदेश के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सभी पहलवानों के जज़्बे, अनुशासन और ऊर्जा ने पूरे आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। मंच से सभी खिलाड़ियों को नई खेल नीति के प्रमुख प्रावधानों के बारे में बताया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में खेलों में तेजी से बदलाव आ रहा है। खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, आधुनिक सुविधाएं और पारदर्शी अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

एक मैदान शिक्षा विभाग का है और दूसरा ग्राम पंचायत का

अब ओलंपिक की तैयारियां और भी तेज़ हो चुकी हैं, और हरियाणा के युवा खिलाड़ी देश को नए आयाम दिलाने के लिए पूरी शक्ति से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने हरियाणा प्रदेश के दो होनहार खिलाड़ियों की मौत पर कहा कि हमें बहुत दुख है कि प्रदेश के दो होनहार खिलाड़ियों के साथ दर्दनाक हादसा हुआ। प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। मंत्री गौतम ने कहा हरियाणा प्रदेश के खेल मैदान में करोड़ों रुपए की लागत से नए खेल के समान लगाने की अनुमति दे दी है। वहीं खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने रोहतक और झज्जर में खेल के दौरान हुई दो खिलाडियों की मौत पर कार्रवाई को लेकर कहा कि जहां पर घटना हुई थी उनमें से एक मैदान शिक्षा विभाग का है और दूसरा ग्राम पंचायत का है। 

जो भी इसका जिम्मेदार होगा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

उन्होंने कहा कि हालांकि जान गंवाने वाले खिलाड़ी थे, इसलिए खेल विभाग इसकी चिंता भी करता है और जो भी इसका जिम्मेदार होगा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री गौरव गौतम ने कहा हरियाणा प्रदेश के खेल मैदान में करोड़ों रुपए की लागत से नए खेल के समान लगाने की अनुमति आज चंडीगढ़ में दे दी है। दंगल के विभिन्न वर्गों में प्रथम स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 2 लाख, द्वितीय को 1 लाख 21 हजार और तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाडिय़ों को 75 हजार की इनाम राशि दी है। इस दंगल के महिला वर्ग में प्रथम स्थान काजल व पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रत्यक्ष रहें।

Join The Conversation Opens in a new tab
×