loader
The Haryana Story | अभय बोले - 23 साल बाद कैसे याद आया कि तुझे 'जूतों' से पिटा था', ये सब षडयंत्र है सबको लीगल नोटिस दिया जाएगा

अभय बोले - 23 साल बाद कैसे याद आया कि तुझे 'जूतों' से पिटा था', ये सब षडयंत्र है सबको लीगल नोटिस दिया जाएगा

अभय ने आरोप लगाया कि उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है

इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा हमें बांट कर आगे बढ़ रही है। चंडीगढ़ में नई विधानसभा की चर्चाओं पर कहा कि यह सब फालतू की बात है। यह केवल लोगों का ध्यान भटकाने के लिए किया गया है। इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला मंगलवार को जींद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और अर्बन स्टेट में संजीव गिल के आकस्मिक निधन, पूर्व विधायक रामफल कुंड के भाई के पोते के आकस्मिक निधन पर गांव खरक गागर में शोक प्रकट किया। तत्पश्चात सफीदों के पूर्व में रहे हलका अध्यक्ष राजमोहन राणा की माता के निधन पर गांव मुआना में शोक प्रकट किया।

उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा

उन्होंने पूर्व आईपीएस आरएस यादव के बयान को लेकर कहा कि जिन-जिन लोगों ने उनके खिलाफ षडयंत्र रचा है, उनको लीगल नोटिस दिया जाएगा और सबको खड़े होकर माफी मांगनी होगी। उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। 23 साल बाद उनको कैसे याद आया कि तुझे जूतों से पिटा गया था। अगर उनकी बात में सच्चाई है तो पहले इस मामले में बात क्यों नहीं बताई। लोग महम कांड की भी बात करते है तो कोई कहत हैं कि मुझे थाने में ले जाकर पीटा। जयप्रकाश ने झूठे मुकदमे की बात कही। सरकार में आकर जय प्रकाश ने मामले की जांच क्यों नही करवाई।

कम से कम एक दिन का विशेष सत्र बुलाकर एक विशेष प्रस्ताव पास करें

अभय चौटाला ने गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ के अंदर अलग से विधानसभा सदन बनाए जाने कि मांग को खारिज किए जाने कि बात पर कहा कि यह मुमकिन ही नहीं था कि आप यूटी चंडीगढ़ में अलग से विधानसभा सदन नहीं बनवा सकते हैं। सरकार को सदन बुलाना चाहिए था। विधानसभा से प्रस्ताव पास करके केंद्र को भेजना था और अपना पक्ष मजबूती के साथ रखना चाहिए था। शाह कमीशन ने चंडीगढ़ हरियाणा को देने की बात कही थी और चंडीगढ़ पर हरियाणा का पूरा हक है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को चाहिए कि वह इस मामले पर कम से कम एक दिन का विशेष सत्र बुलाकर एक विशेष प्रस्ताव पास करें और इस प्रस्ताव के साथ सभी पुराने दस्तावेज लगाकर केंद्र सरकार को दोबारा से भेजे।

मेरी सुरक्षा मेरे लोग करेंगे

उन्हें थ्रेट कॉल मिली थी, तो सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही थी इस पर मेरी सुरक्षा मेरे लोग करेंगे। अभय चौटाला ने आगे कहा कि अभी हरियाणा के डीजीपी ने कहा कि उन्होंने 247 बड़े गैंगस्टरों के गुर्गों को पकड़ने का काम किया है। डीजीपी को यह भी बताना चाहिए कि इन लोगों को पनाह किसने दी हुई थी ? वहीं आपको बता दें कि इनेलो के वरिष्ठ नेता और विधायक रह चुके अभय सिंह चौटाला की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्र व हरियाणा सरकार को 16 दिसम्बर के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। चौटाला ने अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टरों से मिली जान से मारने की धमकियों का हवाला देते हुए याचिका दायर की है।

किसी भी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की

उल्लेखनीय है की याचिका में अभय ने केंद्रीय एजेंसी जैसे कि सीआरपीएफ से जेड प्लस अथवा जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। याचिका में कहना है कि आईएनएलडी प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या के बाद उनकी जान को खतरा बढ़ गया है याचिका में या भी कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय गैंगस्टरों द्वारा दी जा रही लगातार, वास्तविक और गंभीर धमकियों के बारे में राज्य सरकार को कई बार सूचित किया गया, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने 'किसी भी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की।'

Join The Conversation Opens in a new tab
×