आगामी 20 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वामी ज्ञानानंद महाराज और उनके साथ केंद्रीय मंत्री चुलकाना श्री श्याम बाबा धाम पर पहुंचकर सभी देशवासियों की सुख शांति के लिए माथा टकेंगे, चुलकाना धाम में विकास कार्यों को लेकर सांसद संजय भाटिया, उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया व अन्य जिला स्तर और खंड स्तर के अधिकारियों ने श्री श्याम बाबा मंदिर के प्रांगण में एक संयुक्त मीटिंग करके बड़ी गहनता के साथ विकास कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया ने उपस्थित गांव वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा मौका होगा कि चुलकाना धाम श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वामी ज्ञानानंद महाराज, केंद्रीय मंत्री व अन्य काफी संख्या में प्रदेश के नेता और गणमान्य व्यक्ति आगामी 20 मार्च को प्रदेश और भारतवासियों के सुख शांति के लिए चुलकाना धाम पहुंचकर बाबा के दरबार में माथा टकेंगे। इस मौके पर सांसद संजय भाटिया ने कहा कि यह एक ऐसे पल होंगे कि जब श्याम बाबा की असीम कृपा से प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति चुलकाना धाम पहुंच रहे हैं।
सौंदर्यीकरण के लिए गहनता से एक-एक मुद्दे पर विचार विमर्श किया
इस मीटिंग में उन्होंने विधायक प्रमोद विज, भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रधान रोशनलाल छौक्कर, मनोज सिंगला, सरपंच सतीश छौक्कर, भाजपा जिला महामंत्री कृष्णा छौक्कर, भाजपा नेता शशिकांत कौशिक, जिला परिषद की चेयरमैन ज्योति शर्मा, पूर्व सरपंच मदनलाल शर्मा व अन्य गांव वासियों के साथ गांव के सौंदर्यीकरण के लिए बहुत ही गहनता से एक-एक मुद्दे पर विचार विमर्श किया। यहां उपस्थित गांव काफी संख्या में गांव वासियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गांव में किए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर भी अपनी ओर से उन विषयों को मीटिंग में रखा जिन पर विशेष तौर से काम किया जाना है, इसमें गांव की चारों ओर से फिरनी को अच्छी तरह से बनाया जाना मुख्य रूप से शामिल है।
इसमें सभी गांव वासियों का सहयोग जरूरी
रोशनलाल छौक्कर ने बताया कि गांव के श्री श्याम बाबा मंदिर में करीब 7 रास्ते हैं, जिनके माध्यम से बाबा के भक्ति मंदिर में माथा टेकने के लिए आते हैं, लेकिन उनमें से कोई भी रास्ता अच्छी हालत में नहीं है, इसलिए उनको अच्छा बनाया जाए। गांव के सरपंच सतीश ने भी गांव की मांगों को प्रशासन और सांसद के सामने रखा। कुल मिलाकर सांसद संजय भाटिया ने सभी गांव वासियों का मान सम्मान करते हुए कहा कि इसमें सभी गांव वासियों का सहयोग जरूरी है, क्योंकि बिना गांव वासियों के सहयोग के कोई भी अच्छा कार्य सिरे नहीं चढ़ सकता, इतना ही नहीं सांसद संजय भाटिया ने गांव वासियों को यह भी कहा कि आगामी 20 मार्च को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गांव में एक त्यौहार जैसा माहौल बनाना है, क्योंकि यह अवसर कोई छोटा अवसर नहीं है कि मुख्यमंत्री चुलकाना गांव में आए और गांव वासियों को कोई बड़ी से बड़ी सौगात न देकर जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गांव में आएंगे तो गांव वासियों को बहुत बड़ी सौगात भी देकर जाएंगे, इसलिए गांव वासी इस 20 मार्च को एक बहुत बड़े तोहफे के रूप में भी जानकार इस कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले।
जल्द से जल्द ड्रोन की मदद लेकर गांव में ब्लूप्रिंट तैयार करवाएं
इस मौके पर जिला उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने मौका पर उपस्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के अलावा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अलावा अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारी को मौका पर निर्देश दिए कि वह जल्द से जल्द ड्रोन की मदद लेकर गांव में ब्लूप्रिंट तैयार करवाएं कि गांव में क्या-क्या कार्य होने हैं और जो यहां पर कार्य किए जाने हैं उन कार्यों को अच्छे तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि गांव मुख्यमंत्री के आगमन से गांव वासियों को जब सौगात मिलेगी तो उन्हें लगना चाहिए कि मुख्यमंत्री के आने से सच में गांव को फायदा हुआ है, यानी जो कई सालों से व्यवस्था नहीं बन पाई और जो कई सालों से गांव में विकास कार्यों की मांग थी वह अब पूरे होंगे, इसके बाद उन्होंने विभिन्न जगहों पर जाकर गांव में उन मौकों का निरीक्षण किया, जहां पर विकास कार्य करवाए जाने हैं।
मीटिंग के बाद श्री श्याम बाबा मंदिर में टेका माथा
इस मीटिंग के बाद उन्होंने श्री श्याम बाबा मंदिर में माथा टेका, उसके बाद उन्होंने श्री लकीसर बाबा मंदिर में भी माथा टेका। इस अवसर पर समाजसेवी प्रदीप बिहोली, जयपाल छौक्कर, राजकुमार छौक्कर, जिला पार्षद सुंदर छौक्कर, अशोक छौक्कर, देवेंद्र पुजारी, कुलदीप जांगड़ा, मास्टर मुकेश सेठपाल छौक्कर, चांद भाटिया और महेश भाटिया के अलावा काफी संख्या में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए