करनाल से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस में यात्रा कर रहे यात्री उस वक्त हैरतंगेज रह गए जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल से चंडीगढ़ आते वक्त हरियाणा रोडवेज की बस में चढ़ गए। इतना ही नहीं बाकायदा टिकट लेकर यात्रियों के साथ अंबाला कैंट तक सफर किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को बस में देख वहां मौजूद सभी यात्री एकदम से चौंक गए और सभी अपना फोन निकालकर उनकी वीडियों भी बनाने लगे। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने तो मुख्यमंत्री से फोन पर अपने परिजनों की बात भी करवाई। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए। मनोहरलाल खट्टर ने बस कंडक्टर से भी बातचीत की और कंडक्टर ने उन्हें ई-टिकटिंग सिस्टम के बारे में समझाया।
यह सफर हमेशा मुझे प्रदेश के सफर को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करता रहेगा
सीएम ने एक्स पर अपनी बस यात्रा का एक वीडियो साझा किया, जिसमें लिखा- ”आज करनाल से चंडीगढ़ आते हुए एक यादगार और अद्भुत सफर का अनुभव हुआ…जनता का सेवक होने के नाते उनके जीवन के सफर को भी और यात्रा के सुख-दुःख को भी जानने की कोशिश की” मुख्यमंत्री ने लिखा- ”म्हारे प्रदेश की शान… हरियाणा रोडवेज के साथ यह शानदार अनुभव रहा। सफर में पंजाब के एक यात्री का सुझाव और हमारी सरकार के काम की प्रशंसा तथा एक बहन द्वारा प्रसन्नता से अपने जीवनयात्री से करवाई हुई राम-राम ने मुझे आनंदित और भावविभोर कर दिया।” आखिर में उन्होंने लिखा- ”यह सफर हमेशा मुझे प्रदेश के सफर को बेहतर और उन्नति की ओर ले जाने के लिए प्रेरित करता रहेगा। सबने राम राम सै।”
यात्रियों ने बनाई वीडियो, खींचे फोटो
बस में सवार सभी यात्री मुख्यमंत्री से मिलकर बहुत खुश हुए, उन्होंने अपने मोबाइल फोन के कैमरों से वीडियो रिकॉर्ड किए एवं तस्वीरें खींचीं। खट्टर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, यात्रियों में से एक महिला सीएम से अपने पति से फोन पर बात करने का अनुरोध करती है, तो खट्टर ने इस पर सहर्ष सहमति दे दी। जब महिला ने कहा कि वह अपने पति को उनके नाम से नहीं बुलाती है, तो सीएम ने फोन पर चुटकी लेते हुए कहा, “आपकी पत्नी आपका नाम नहीं लेना चाहती।” वहीं एक अन्य यात्री ने अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात करते हुए फोन मुख्यमंत्री की ओर घुमाया। खट्टर ने उनका अभिवादन किया और हाथ हिलाया। रास्ते में बस के हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर रुकने पर मुख्यमंत्री ने सड़क के किनारे लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए रास्ते भर पुलिस वाहन बस के साथ चलते रहे।
related
आईपीएस अधिकारी आत्महत्या मामले में बढ़ सकती है सरकार की टेंशन, आरपार की लड़ाई और मांगों पर अड़ा परिवार
आईपीएस अधिकारी आत्महत्या मामला : चार दिन बाद भी नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम, आईएएस पत्नी ने FIR पर जताया एतराज