पानीपत : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज देश के युवाओं को आह्वान किया कि खालिस्तान की जड़ को मिटाने व उखाड़ फेंकने के के लिए हर घर से एक भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, सुभाष चंद्र बोस, उधम व अशफाक उल्ला खान तैयार हो। शांडिल्य आज पानीपत स्काईलार्क होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर पानीपत के जिलाध्यक्ष मदन भारद्वाज, अनिल बजाज, राज कुमार शर्मा, राजू बठला, पप्पी, साहिल समेत कई गणमान्य मौजूद थे। शांडिल्य कहा कि देश के संविधान, तिरंगे व कानून को ललकारने वाले इन खालिस्तानियों को यदि जरूरत पड़े तो इन शहीदों की तरह हथियार उठाने के लिए राष्ट्र स्तर पर जनांदोलन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया तैयार व विश्व हिन्दू तख्त तैयार करेगा।
देश के तमाम गुरुद्वारों से जरनैल सिंह भिंडरवाला के चित्र हटवाएं जाएं : वीरेश शांडिल्य वीरेश शांडिल्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं हरियाणा पंजाब के मुख्यमंत्री से मांग की कि देश के तमाम गुरुद्वारों से जरनैल सिंह भिंडरवाला के चित्र हटवाएं जाएं। शांडिल्य ने कहा कि 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने फरमाया, सब सिखन को हुकम है, गुरु मान्यो ग्रंथ, गुरु ग्रंथ जी मानयो, प्रगट गुरु दी देह। इसलिए विश्व में जहां भी गुरु ग्रंथ साहब का प्रकाश है, वहां जरनैल सिंह भिंडरावाला के चित्र नहीं लगने चाहिए। क्योंकि जरनैल सिंह भिंडरावाला को भारतीय सेना ने मौत के घाट उतारा था और पंजाब को खून से लाल करने में भिंडरावाला ने साजिश रची थी।
किसी भी आतंकवादी का स्थान वह दस गुरुओं से ऊपर नहीं होने देंगे शांडिल्य ने कहा अगर गुरु घरों के अंदर चित्र लगाने भी हैं तो वह चित्र दसों गुरुओं, जिनमें श्री गुरुनानक देव, श्री अंगद देव, श्री अमरदास, श्री रामदास, श्री अर्जुन देव, श्री हरगोबिंद सिंह, श्री गुरु हरराय, श्री गुरु हरकृष्ण साहिब, श्री गुरु तेग बहादुर और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साथ उन तमाम शहीदों के चित्र लगाएं जिन्होंने सिख गुरुओं के साथ शहादतें दी हैं और साहिबजादों के चित्रों सहित माता गुजर कौर की फोटो लगाने की पहल की जाएं। शांडिल्य ने कहा किसी कीमत पर आतंकवादी भिंडरावाला की फोटो गुरुद्वारों में नहीं लगाने दी जाएगी और किसी कीमत पर किसी भी आतंकवादी का स्थान वह दस गुरुओं से ऊपर नही होने देंगे चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी देनी पड़े।
केंद्र सरकार स्पष्ट करें कि जरनैल सिंह भिंडरावाला शहीद है या आतंकी वहीं उन्होंने कहा केंद्र सरकार स्पष्ट करें कि जरनैल सिंह भिंडरावाला शहीद है या आतंकी, ताकि देश का युवा ना भटक सकें। वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा खालिस्तान के खिलाफ संसद में एवं देश की तमाम विधानसभाओं में कानून पारित किया जाएं कि अगर कोई भी व्यक्ति खालिस्तान की बात करता है या जरनैल सिंह भिंडरावाला का प्रचार करता है तो उसपर देशद्रोह की धारा में कार्रवाई की जाएगी। शांडिल्य ने कहा खालिस्तान के खिलाफ कड़े कदम लेने की आवश्यकता है नहीं तो इसके परिणाम घातक होंगे।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए