रोहतक ज़िले में युवा कांग्रेस ने आज शाम को मशाल जुलूस निकाला। मशाल जलूस निकालने का अहम मुद्दा बेरोज़गारी था। उन्होंने सरकार से माँग की कि युवाओं को रोज़गार दे अन्यथा युवा सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन करेंगे। युवा कांग्रेस के नेता अंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए और वहाँ से मशाल जुलूस निकालते हुए डी पार्क तक पहुँचे। मशाल जलूस के बारे में युवा कांग्रेस पहले ही घोषणा कर चुकी थी।
युवा कांग्रेस के दो अहम मुद्दे
युवा कांग्रेस का पहला मुद्दा “रोज़गार दो, न्याय दो” और दूसरा मुद्दा- जय जवान। “रोज़गार दो, न्याय दो” अभियान के तहत उन्होंने मशाल जुलूस निकाला। युवा कांग्रेस इसी अभियान के चलते ही युवाओं तक पहुँचेगी। उनका दूसरा मुद्दा “जय जवान” है जिसमें वह सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि सरकार डेढ़ लाख युवाओं की भर्ती करने के बावजूद भी उनकी ज्वाइनिंग कराने में देरी कर रही है। इसी मुद्दे के ख़िलाफ़ युवा कांग्रेस ने अपनी आवाज़ उठायी।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु बुद्धिराजा का कहना था कि हरियाणा में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी है। इसके साथ प्रदेश में अपराध भी बढ़ चुके हैं और हरियाणा अपराध में नंबर वन बन चुका है। इसी दौरान युवा जिला अध्यक्ष लवलेश हुड्डा, शहर के अध्यक्ष विकास परमार और राकेश सैनी, प्रदेश सचिव अनिल और निर्देश आदि युवा नेता उपस्थित रहे।
related
आईपीएस अधिकारी आत्महत्या मामले में बढ़ सकती है सरकार की टेंशन, आरपार की लड़ाई और मांगों पर अड़ा परिवार
आईपीएस अधिकारी आत्महत्या मामला : चार दिन बाद भी नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम, आईएएस पत्नी ने FIR पर जताया एतराज