loader
भाजपा की है श्रेय चुराने की राजनीति : कुलदीप शर्मा

भाजपा की है श्रेय चुराने की राजनीति : कुलदीप शर्मा

किसानों संबंधी मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा 

प्रतीकात्मक तस्वीर

विधानसभा के पूर्व स्पीकर एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलदीप शर्मा ने सोनीपत कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलदीप शर्मा ने किसानों संबंधी मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है। किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं, गोलियां चलाई जा रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण तरीका है, किसान संगठन शांतिपूर्ण तरीके से मार्च कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग लगाकर किसानों को रोक दिया। मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। कुलदीप शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भी सवाल खड़े किए। रोहतक, हांसी, हिसार रेलवे लाइन की आधारशीला पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि भाजपा की श्रेय चुराने की राजनीति है। 

सरकार केवल चुनावों को देखते हुए करती है घोषणाएं

कुलदीप शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में रेवाड़ी एम्स की घोषणा अपने अभिभाषण में की थी, लेकिन उसको धरातल पर लगाने के लिए लगभग 8 साल से ज्यादा का समय लग गया। हमें खुशी है कि हमारे यहां एम्स बन रहा है, लेकिन हम चाहते हैं कि यह जल्द से जल्द पूरा हो जाए। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे मेट्रो के विस्तार का कार्य बढ़ रहा है सरकार केवल चुनावों को देखते हुए ये घोषणाएं कर रही हैं। 

झूठी साबित हो रही है मोदी की हर गारंटी 

कुलदीप शर्मा ने इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया को भारतीय जनता पार्टी का तोता बताया। धारा 144 लगाकर कलायत की रैली कैंसल करने का कारण भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बढ़ता हुआ ग्राफ है। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार की गारंटी को गिनाते हुए कहा कि गारंटी और विश्वसनियता पर प्रश्न चिन्ह है। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे उन्होंने स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करवाने के लिए और उसके साथ-साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को देने के लिए गारंटी दी थी, लेकिन अब वो गलत साबित हो रही है। वहीं उन्होंने कहा 2014 के चुनाव से पहले मौजूदा देश के प्रधानमंत्री ने किसानों से एमएसपी देने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, युवाओं को नौकरी देने, महंगाई कम करने, भ्रष्टाचार समाप्त करने, काला धन वापस लाने गारंटी समेत कई गारंटी दी थी। कोई भी गारंटी पूरी नहीं हुई। गारंटी एक नया शब्द केंद्र की सरकार शब्दावली में आया है। 

ईडी के डर से बीजेपी की वाशिंग मशीन में वाश होकर निकल रहे हैं लोग

उन्होंने कहा है कि आज स्थिति ऐसी है कि जो भी उनसे सवाल करता है, तो उनके घर पर ईडी, सीबीआई और इंकमटैक्स टीम पहुंच जाती है। आज विपक्ष के नेताओं के घर और कार्यालय पर ईडी और सीबीआई के आक्रमण हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि जो नेता भ्रष्ट है और जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। बीजेपी की बहती हुई गंगा में स्नान करने और बीजेपी में शामिल होने से तीनों जांच एजेंसी वापिस लौट जाती हैं। लोग ईडी के डर के कारण बीजेपी की वाशिंग मशीन में वाश होकर निकल रहे हैं। = 

कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

वहीं उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा है कि आज टारगेटेड फायरिंग हलवाई की दुकान और अन्य जगह पर हो रहे हैं। आज व्यापारियों के मन में डर का माहौल है। उन्होंने यह भी कहा है कि जिन खिलाड़ियों को देश के प्रधानमंत्री ने मेडल लाने पर घर पर न्योता दिया था आज उनकी स्थिति यह है कि उन्हें सड़कों पर पीटा गया। 

देश में लोकतंत्र समाप्ति की ओर

पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि देश में लोकतंत्र समाप्ति की ओर है और जिस प्रकार से मौजूदा समय में लोकतंत्र को चलाया जा रहा है, उससे ऐसा लगता है कि आगे भविष्य में कभी चुनाव ना हो। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि जहां लोकतंत्र पर आज कुठाराघात हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस के खातों को भी सीज किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि धारा 144 लगाकर कलायत की रैली कैंसिल करने का कारण भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बढ़ता हुआ ग्राफ है।

वहीं एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री की रैली के लिए भीड़ जुटाकर सरकारी तंत्र का प्रयोग किया गया, वहीं जब कांग्रेस रैली करती है, तो उसे धारा 144 लागू करके रैली न होने देना निंदनीय बताया है। उन्होंने इलेक्शन की ईवीएम की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी के नेता सुभाष बराला इतिहास के पहले ऐसे नेता है, जो 55000 से ज्यादा वोटो से हारे हैं। लोगों ने उन्हें हराने का काम किया था और उनकी जमानत भी जब्त हुई थी। इस बात से परेशान होकर वे आज कांग्रेस के बारे में बहकी बहकी बातें करते हैं। 

अब कांग्रेस ही विकल्प

उन्होंने कहा कि ब्लॉक लेवल पर विधानसभा में पार्लियामेंट प्रिपरेशन का कार्य शुरू हो गया है। इसी प्रकार अलग-अलग जगह पर बैठकों का दौर शुरू किया गया है। घर-घर कांग्रेस और जन आक्रोश रैलियों के माध्यम से संदेश को लेकर लोगों तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा है कि आज स्थिति ऐसी है कि जेजेपी के बीजेपी की गोद में बैठ जाने के बाद इनेलो का अस्तित्व समाप्त होने के बाद और आम आदमी पार्टी में फूट होने के बाद विपक्ष में केवल विकल्प के तौर पर कांग्रेस पार्टी ही नजर आ रही है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×